अगर आप भी दिवाली पर ख़रीदते हैं सोने के सिक्के तो इन बातों का ज़रूर रखें ध्यान
सोने के सिक्के ख़रीदने में कई बार धोखा भी हो जाता है। सोने की क्वालिटी के आधार पर ही इसकी कई सारी कैटेगरी होती है। साथ ही इस दौरा
Gold Coin Purchase: दिवाली के मौके पर सोने, चाँदी के आभूषणों की ख़रीददारी करना शुभ माना जाता है। इसके अलावा लोग इस समय सोने के सिक्के भी खूब ख़रीदते हैं। त्योहार के समय बाजारों में सोने के लक्ष्मी-गणेश और विक्टोरिया के सिक्कों की भारी डिमांड रहती है। लेकिन, सोने के सिक्के ख़रीदने में कई बार धोखा भी हो जाता है। सोने की क्वालिटी के आधार पर ही इसकी कई सारी कैटेगरी होती है। साथ ही इस दौरान सोने में मिलावट का भी खतरा रहता है। इसलिए इनकी ख़रीददारी के समय कुछ बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है। जानते हैं सोने के सिक्के ख़रीदते समय ध्यान रखने वाली बातें-
मान्यता प्राप्त सेलर से ख़रीदें

कभी भी जब आप त्योहार के मौके पर सोने के सिक्के की ख़रीददारी करें तो केवल मान्यता प्राप्त ज्वैलर से ही इन्हें खरीदें। सिक्के ख़रीदते समय कीमत और मेकिंग चार्ज के बारे में ज़रूर पता कर लें। कई बार लोग ऑनलाइन या किसी छोटे ज्वेलर से सोने के सिक्के खरीद लेते हैं और बाद में पता चलता है कि वो शुद्ध नहीं हैं। इस तरह की धोकधड़ी से बचने के लिए बड़े और बीआईएस मान्यता प्राप्त सेलर से ही सिक्के खरीदने चाहिए।
Also Read: जानें इस समय निवेश के लिए एग्रेसिव म्यूचुअल फंड क्यों है बेस्ट?: Aggressive Mutual Funds
हॉलमार्क देखकर ही खरीदें सोना
सोने की शुद्धता की पहचान हॉलमार्क से की जाती है। भारत सरकार के सोने के नियामक निकाय भारतीय मानक ब्यूरो के अनुसार हॉलमार्क वाले सिक्के ही एकदम शुद्ध माने जाते हैं। बिना हॉलमॉर्क वाली कोई भी ज्वेलरी या सिक्का बाजार में बाजार बेचा नहीं जा सकता है। इसलिए हमेश वहीं सिक्के ख़रीदें जो हॉलमार्क हों। सोने की ज्वेलरी की शुद्धता 22 कैरेट के हिसाब से मापी जाती है वहीं सिक्कों की क्वालिटी 24 कैरेट माना जाता है।

सोने की क़ीमत के बारे में जानकारी रखें
सोने के सिक्के ख़रीदने का मन बना रहे हैं तो एक बार बाज़ार इसकी क़ीमत की जानकारी पहले ले लें। बिल में मेकिंग चार्ज अलग से दिखाया जाता है। अगर ज्वैलर्स आपसे सोने के इन सिक्कों को ख़रीदने पर ज्यादा चार्ज लेता है तो आपको अच्छे से जानकारी होने से आप इस चार्ज को कम करवा सकते हैं।
पैकेजिंग पर ध्यान दें
सोने के सिक्के ख़रीद रहे हैं तो इनकी पैकेजिंग पर भी ध्यान देना जरूरी है। इन सिक्कों को प्रूफ पैकेजिंग में ही खरीदना चाहिए। पैकेजिंग जालसाजी, धोखाधड़ी और नुकसान के खिलाफ आपको सुरक्षा प्रदान करती है। सिक्के ख़रीदने के बाद भी इसकी पैकिंग के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं करें क्योंकि जब आप इन सिक्कों को दुबारा बेचते हैं तो यह पैकेजिंग सिक्के की शुद्धता की विश्वसनीयता सुनिश्चित करती है।

वजन अच्छे से देख लें
सोने के सिक्के तरह-तरह के आकार और बनावट के होते हैं और उनकी कीमत अलग-अलग होती है। क़ीमत पता करके सही वजन का सिक्का ख़रीदें। 0.50 ग्राम से शुरू करके आप 50 ग्राम तक के तैयार सोने के सिक्के खरीद सकते हैं। अगर वजन ज्यादा चाहते हैं, तो आप इन्हें कस्टम मेड करवा सकते हैं।
तो, आप भी इस बार सोने के सिक्के ख़रीदते समय इन बातों का ध्यान ज़रूर रखें।
