जी हां, इस साल का पहला चंद्र ग्रहण 10 जनवरी को पड़ रहा है और ये रात 10 बजकर 37 मिनट से लेकर देर रात 2 बजकर 42 मिनट तक रहेगा। यानि कि इसकी कुल अवधि 4 घंटे से भी अधिक रहने वाली है। आपको बता दें कि इस साल कुल 6 चंद्रग्रहण लगने वाले हैं, जिसमें 2 सूर्य ग्रहण और 4 चंद्र ग्रहण होंगे। बात करें 10 जनवरी को लगने वाले साल के पहले चंद्रग्रहण की तो दूसरे चंद्रग्रहण से अलग है, जैसा कि चंद्रगहण को लेकर लोगों के मन हजारों तरह की आशंकाएं रहती हैं कि इसका प्रभाव हमारी जिंदगी पर कैसा पड़ने वाला है। तो आपको बता दें कि इस चंद्रग्रहण में ऐसा कुछ नहीं होने वाला है।
दरअसल, ये चन्द्र ग्रहण बेहद आंशिक है और इसका भारत में बहुत कम असर देखने को मिलने वाला है। ज्योतिष के जानकारों का कहना है कि ये चंन्द्र ग्रहण इतना आंशिक है कि इसमें सूतक नहीं लगेगा। ऐसे में इस चंद्रग्रहण के चलते मंदिरों के कपाट भी बंद नहीं किए जाएंगें। इसलिए इस चंद्र ग्रहण में आपको डरने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है।
साथ ही आपको बताते चले कि इसी दिन पौष पूर्णिमा है तो आप गंगा में स्नान और दान का पुण्य जरूर कमा सकते हैं।
ये भी पढ़ें –
जानिए इस साल शनि किस पर बरसाएंगे कृपा और कौन होगा उनके कोप का भाजन
इस राशि की महिलाएं होती हैं सबसे बुद्धिमान
पूजा के नारियल का खराब निकलना, देता है ये बड़ा संकेत
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
