ऐसा माना जाता है कि भगवान की पूजा करने से व्यक्ति को भगवान की कृपा मिलती है और मन को शांति भी मिलती है। इसी को ध्यान में रखकर लगभग हर शख्स पूजा करता है। पूजा करने के दौरान भगवान आपको कुछ संकेत भी देते हैं जैसे दीपक का बुझ जाना, फूल का आपकी तरफ गिर जाना आदि। आज हम आपको भगवान की पूजा करते समय मिलने वाले अच्छे, बुरे संकेतों के बारे में जानकारी देंगे।
 
पूजा का दीपक
 
पूजा के दौरान अगर दीपक बुझ जाए तो इसे एक बड़ा अपशकुन माना जाता है। ऐसा माना जाता है क़ि जिस मनोकामना के लिए पूजा की जा रही है उसमें अवश्य ही कोई बाधा उत्पन्न हो सकती है। इसके साथ ही यह संकेत हो सकता है कि आपके द्वारा पूजा में किसी प्रकार की कोई त्रुटि हो गई हो। अत: भगवान से जाने-अनजाने हुई अपनी गलती की क्षमा याचना करना चाहिए।
 
 
पूजा में चढ़ाया हुआ नारियल
 
पूजा में चढ़े हुए नारियल का खराब निकल जाना किसी अशुभ संकेत की ओर इशारा नहीं करता बल्कि नारियल का खराब निकलना शुभ संकेत माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि भगवान ने आप का चढावा ग्रहण कर लिया हैं। यह मनोकामना पूर्ति का एक संकेत है।
 
 
पूजा के फूल का गिरना 
 
जब आप भगवान की मूर्ति पर फूल चढ़ाते हैं और आपका चढ़ाया हुआ फूल पूजा करने के दौरान आपकी तरफ आकर गिर जाता है तो इसका मतलब होता है कि भगवान आपकी मनोकामना अवश्य पूरी करेंगे आपके ऊपर भगवान की कृपा बनी हुई है।
 
 
ज्योत का ज्यादा जलना 
 
यदि आपके द्वारा जलाई कई ज्योत पूजा के दौरान जरूरत से ज्यादा बढ़ जाए या ऊपर की ओर उठने लगे, तो यह साफ़ संकेत होता है कि भगवान आपकी पूजा-अर्चना से काफी प्रसन्न हो रहे हैं।