सावन महीने में शिवरात्रि का विशेष महत्व होता है। आज 9 अगस्त 2018, दिन गुरुवार को सावन महीने की मासिक शिवरात्रि मनाई जा रही है। मासिक शिवरात्रि भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए सबसे अच्छा दिन माना जाता है। शिव पूजन सूर्यास्त से रात 9 बजकर 1 मिनट तक विशेष लाभ देगा। 
 
शुभ संयोग 
 
  • इस सावन शिवरात्रि पर त्रयोदशी और चतुर्दशी तिथि का संयोग एक दिन बन रहा है। साथ ही सर्वार्थसिद्धि योग भी इसी दिन है। इस योग में सभी तरह के शुभ कार्य किए जा सकते हैं जिसका शुभ प्रभाव होता है।
  • प्रदोष काल में भगवान शिव और पार्वती की पूजा करना अत्यंत लाभकारी माना जाता है। इस बार सावन शिवरात्रि त्र्योदशी तिथि में प्रदोष काल होने के कारण प्रदोष व्रत भी है जिसे एक शुभ संयोग माना जाता है। 
  • इस दिन भगवान शिव की कृपा पाने के लिए शिवलिंग पर जल और ऊं नम: शिवाय मंत्र का जप करना शुभ होता है। 
पूजा के दौरान ये न करें 
  • शिवलिंग की पूजा करते समय भूलकर भी सिंदूर, तिल और हल्दी नहीं चढ़ना चाहिए।
  • शिवलिंग पर तुलसी के पत्ते नहीं चढ़ाना चाहिए। शास्त्रों में इसे वर्जित माना गया है।
  • भूलवश शिवलिंग जल चढ़ाते समय काले कपड़े नहीं पहनना चाहिए।
  • शिवलिंग पर जल चढ़ाते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि जिस जगह से चढ़ा हुआ जल बाहर की तरफ आए उसे लांघना नहीं चाहिए।
  • इस दिन अन्न ग्रहण नहीं करना चाहिए और किसी भी व्यक्ति को अपशब्द नहीं बोलना चाहिए। 

ये भी पढ़ें –

सावन भर कैलाश में नहीं ससुराल में रहते हैं शिव

सिर्फ सुहागिनें ही नहीं कुंवारी कन्याएं भी मनाती हैं तीज

अमरनाथ यात्रा: प्राकृतिक नजारों से सजा है बाबा बर्फानी का दरबार

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।