बड़ी आंखें

1-यदि आंखें बहुत बड़ी हैं तो उन्हें पर संक्षेप देने के लिए आंखों के ऊपरी भाग में हल्का और पलकों के पास वाले हिस्से में गहरे शेड का इस्तेमाल करें।

2-काजल पेंसिल लिया आई लाइनर आंखों के घोड़ों के बाहर ना ले जाए वरना आंखें और बड़ी लगेंगी।

छोटी आंखें

अगर आपकी आंखें छोटी है तो आई मेकअप ऐसा करें जिससे आंखें बड़ी नजर आए-

1-इसके लिए आई लिड के बाहरी किनारे पर हल्के रंग का पाउडर आईशैडो लगाएं

2-डार्क आई शैडो अप्लाई करें।

3-आंखों के भीतरी किनारों पर कोई कलर ना लगाएं वरना आंखें और छोटी लगने लगेंगी।

4-अब लाइट ग्रे कलर का काजल अप्लाई करें।

गोल आंखें

ऐसी आंखों के लिए डार्क आईशैडो परफेक्ट होते हैं-

1-आंखों की इन कॉर्नर से शुरू करते हुए ब्रो के आउटर को नर्तक अच्छी तरह ब्लाइंड करते हुए 2-आईशैडो अप्लाई करें।

3-नीचे लेवल पर लाइट शेड्यूल या पेंसिल अप्लाई करें और इसे ऊपर की ओर बाहर तक खींचते हुए लगाएं।

4.न्यूटड हाइलाइटर से ब्रो बोन को हाइलाइट करें।

क्लोज सेट आइज़

1-ऐसी आंखों के बीच दूरी कम दिखती है और दोनों आंखें आपस में लगभग सटी हुई दिखती हैं

2-ऐसी आंखों के लिए आंखों के कॉर्नर पर लाइट आईशैडो और ऑटो कार्नर पर इंटेंस कलर अप्लाई करें

3-आईलैशेज पर पतली लाइन से शुरू करते हुए आउटर कार्नर पर मोटी लाइन लगाते हुए आई लाइनर लगाएं

4-मस्कारा लगाते समय भी ध्यान रखें कि आउटर कार्नर पर ज्यादा कोट लगाएं

डीप सेट आईज़

ऐसी आंखें अंदर की ओर बसी हुई दिखती हैं

1-आंखों के इनर कॉर्नर से आउटर कार्नर की ओर ब्लेंड करते हुए लाइट या मीडियम शेड का आईशैडो अप्लाई करें। इससे आंखें उभरी हुई नजर आएंगी।

2-आंखों पर डार्क शेड लगाएं।

3-लिड पर आई लाइनर लगाकर मस्कारा लगाएं।

4-आइब्रो पेंसिल की सहायता से आइब्रो को थोड़ा उठाएं।

हूडेड आईज़

इन्हें बैडरूम आईज भी कहा जाता है क्योंकि ऐसी आंखें सोई हुई सी लगती हैं

1-आंखों की हूडेड एरिया पर मीडियम से डार्क शेड का आईशैडो अप्लाई करें

2-आइब्रो बोन और आंखों के इनर कॉर्नर पर लाइट शेड लगाएं

3-लाइन पर आई लाइनर से पतली सी लाइन बनाकर स्मज करें

4-लैशेज़ को कर्ल करें और ब्लैक मस्कारा लगाएं।

(सौजन्य-लैक्मे सैलून)

ये भी पढ़ें –

कैसे बनाएं घर पर हेयर प्रोडक्ट

8 हेयर एक्सटेंशन्स केयर टिप्स

अगर चाहिए स्वस्थ बाल तो अपनाएं ये 4 टिप्स

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।