Detox Fillers: अपने चेहरे को सुंदर दिखाने के लिए, फाइन लाइंस, झुर्रियों को कम करने के लिए पिछले कई सालों से डिटॉक्स और फेस फिलर ट्रीटमेंट का चलन विदेशों सहित भारत में भी काफी बढ़ गया है। हॉलीवुड सेलेब्स से चला यह चलन धीरे-धीरे बॉलीवुड तक पहुंचा और फिर आम महिलाओं व युवतियों तक। कई मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेज सुंदर दिखने के लिए डिटॉक्स और फिलर्स का उपयोग करती हैं। यही कारण है कि गर्ल में इसे लेकर क्रेज है। लेकिन इन सबसे अगल ब्रिटेन की कई सेलेब्स कॉस्मेटिक इंजेक्शन के खिलाफ अब अभियान चला रही हैं।
सर्जरीज में आई कमी

‘पाउट’, यह शब्द पिछले कुछ सालों से मनों ब्यूटी इंडस्ट्री का नया क्रेज बन गया। मोटे-बड़े होठों का चलन ऐसा चला कि सेलेब्स के साथ आम लोग भी बोटॉक्स और फिलर्स को चुनने लगे। लेकिन ब्रिटिश एसोसिएशन ऑफ एस्थेटिक प्लास्टिक सर्जन (बीएएपीएस) के डेटा के अनुसार साल 2022 की तुलना में साल 2023 में कॉस्मेटिक चेहरे की सर्जरीज और कॉस्मेटिक इंजेक्शन के बाजार में 7.5 प्रतिशत की कमी आई है। इसी के साथ ब्रिटेन की कई सेलेब्स कॉस्मेटिक इंजेक्शन का उपयोग करना एक बड़ी गलती बता रहे हैं। इस सेलेब्स का कहना है कि यह न सिर्फ पैसों की बर्बादी है, बल्कि ये आपकी नेचुरल सुंदरता को भी खत्म कर देते हैं और आप अजीब दिखने लगते हैं। बोटॉक्स जहां आपके चेहरे की झुर्रियां कम करता है। वहीं फिलर्स चेहरे और होंठों को वॉल्यूम देने का काम करते हैं।
सेलेब्स ने शेयर किए अनुभव

मशहूर ब्रिटिश शो द स्क्रीन फाइव की स्टार कॉर्टनी कॉक्स का कहना है कि बोटॉक्स और फेशियल फिलर्स लेना उनके जीवन की सबसे बड़ी गलती थी। उन्हें पता ही नहीं चला कि इसे करवाने के बाद वे इतनी अजीब लगेंगी। कॉर्टनी कहती हैं कि मैं अपनी उम्र को रोकना चाहती थी, जो एक गलत निर्णय था। अब इन फिलर्स और बोटॉक्स को ठीक करवाकर मैं न सिर्फ खुश हूं, बल्कि सुंदर भी महसूस करती हूं। रियलिटी डेटिंग शो लव आइलैंड की मशहूर इन्फ्लुएंसर मौली-मे का कहना है कि उन्होंने सबसे बड़ी गलती की कि मात्र 18 साल की उम्र में अपने होंठों और गालों पर फिलर्स लगवाए। उनका कहना है कि वह इसके दुष्प्रभावों को नहीं जानती थी। लेकिन अपनी गलती सुधारते हुए साल 2020 में उन्होंने फिलर्स हटवा दिए और आज वे इसके बिना काफी ब्यूटिफुल लगती हैं।
डिटॉक्स-फिलर्स के नुकसान

ऐसा नहीं है कि फेस डिटॉक्स और फिलर्स आपको कोई गंभीर रोग दे जाएंगे, ये काफी सुरक्षित होते हैं। लेकिन ये बात साफ है कि कभी-कभी इससे आपकी नेचुरल ब्यूटी बढ़ने की जगह कम हो जाती है। इन्हें लगवाते समय ध्यान रखें कि आप किसी प्रोफेशनल लाइसेंस प्राप्त क्लीनिक में ही इसे लगवाएं। कई बार बिना अनुभव के इसे लगवाने से ये हानिकारक भी हो सकते हैं। जिससे आपको कई परेशानियां हो सकती हैं, जैसे इंजेक्शन लगाने वाली जगह पर दर्द होना या सूजन आना, सिरदर्द व फ्लू की शिकायत, पलकें झुक जाना और एलर्जी होना। कई बार लिप फिलर्स के कारण लोगों को लार टपकने की परेशानी के साथ ही कुछ खाने में और ज्यादा बड़ा मुंह खोलने में परेशानी आती है।
