मोटे-बड़े होठों का चलन ऐसा चला कि सेलेब्स के साथ आम लोग भी बोटॉक्स और फिलर्स को चुनने लगे। लेकिन ब्रिटिश एसोसिएशन ऑफ एस्थेटिक प्लास्टिक सर्जन (बीएएपीएस) के डेटा के अनुसार साल 2022 की तुलना में साल 2023 में कॉस्मेटिक चेहरे की सर्जरीज और कॉस्मेटिक इंजेक्शन के बाजार में 7.5 प्रतिशत की कमी आई है।
