Overview:महिलाएं के लिए नुकसानदायक लोन
ऐसे कई तरह के लोन होते हैं, जो महिलाओं के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं और उनकी फाइनेंशियल हेल्थ को खराब कर सकते हैं।
Dangerous Loans: आज के समय में अधिकतर लोग उधार की जिन्दगी जी रहे हैं। अपनी पर्सनल जरूरतों से लेकर छोटे-छोटे खर्च व इच्छाओं तक को पूरा करने के लिए हम सभी तरह-तरह के लोग लेते हैं। चूंकि उस लोन को ईएमआई के जरिए पूरा करना होता है, तो लोग सोचते हैं कि हर महीने बस थोड़े ही पैसे तो देने होंगे तो आराम से चुका देंगे।
इमरजेंसी या किसी जरूरत के लिए लोन लेना ठीक है, लेकिन हर लोन हमारे लिए अच्छा नहीं होता। कई बार कुछ लोन हमें आकर्षक और सुविधाजनक लगते हैं, लेकिन वास्तव में ये धीरे-धीरे हमारी फाइनेंशियल लाइफ को खराब कर देते हैं। अमूमन महिलाएं अपनी फाइनेंशियल जरूरतों को पूरा करने के लिए क्विक लोन से लेकर क्रेडिट कार्ड कैश विड्रॉल जैसे शॉर्टकट चुन लेती हैं। इससे पैसे भले ही तुरंत मिल जाए, लेकिन बाद में जब हर महीने सैलरी का बड़ा हिस्सा सिर्फ इन पेमेंट्स में चला जाता है, तो हम और भी ज्यादा फंसती चली जाती हैं। यही वजह है कि किसी भी लोन को बेहद स्मार्टली लेना चाहिए। आपको यह जरूर जानना चाहिए कि कौन से लोन महिलाओं को लेने से बचना चाहिए और वे उनकी जिन्दगी पर नेगेटिव इफेक्ट डाल सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में-
ऑनलाइन क्विक लोन ऐप्स

आजकल ऐसे कई ऐप्स अवेलेबल हैं, जो महज 5 मिनट में लोन देते हैं। इस तरह के ऐप्स सिर्फ आपके आधार के बेस पर लोन दे देते हैं। चूंकि, ये लोन बेहद आसानी से मिल जाते हैं, इसलिए महिलाएं जरूरत पड़ने पर इसे लेना पसंद करती हैं, क्योंकि इसमें पेपरवर्क भी नहीं होता है। हालांकि, इस तरह के लोन का ब्याज बहुत ज्यादा होता है। साथ ही साथ, इनमें हिडन चार्जेज भी बहुत ज्यादा होता है, जिसकी वजह से आखिरी में बहुत ज्यादा अमाउंट चुकाना पड़ता है। ऐसे में आपकी सैलरी का बड़ा हिस्सा ईएमआई में चला जाता है और फिर मेंटल स्ट्रेस बढ़ने लगता है।
क्रेडिट कार्ड से कैश निकालना
क्रेडिट कार्ड से कैश निकालना हम सभी को काफी आसान लगता है और अक्सर जरूरत पड़ने पर क्रेडिट कार्ड से कैश निकाल लेते हैं। शायद आपको पता ना हो लेकिन सबसे महंगा लोन यही है। इसमें से ना केवल आपको विड्रॉल चार्ज देने पड़ते हैं, बल्कि इंटरेस्ट भी बहुत ज्यादा होता है, जो उसी दिन से शुरू हो जाता है। कभी-कभी तो कार्ड का बिल इतना बढ़ जाता है कि उसे मैनेज करना भी काफी मुश्किल हो जाता है।
सैलरी एडवांस लोन

आज के समय में ऐसे कई ऐप्स होते हैं, जो आपको सैलरी एडवांस लोन देते हैं। इससे आप महीने के बीच में अपनी जरूरतों के लिए पैसे ले सकती हैं, लेकिन बाद में सैलरी आते ही पैसे काट लेते हैं। इससे आपके पास महीने के खर्च के लिए पैसे नहीं बचते हैं और फिर अगले महीने फिर लोन लेना पड़ता है। इस तरह एक बार जो चक्र शुरू होता है, वो रुकने का नाम ही नहीं लेता है। इतना ही नहीं, इस तरह के लोन का इंटरेस्ट भी बहुत ज्यादा होता है। छोटी सी रकम पर भी भारी चार्ज लगता है, जिससे आप फाइनेंशियली बहुत अधिक स्ट्रेस में महसूस करती है।
