home cleaning tips
home cleaning tips in monsoon

मानसून में ऐसे करें घर की सफाई, बीमारियाँ रहेंगी कोसो दूर : Cleaning hacks

ये मौसम जब भी आता है तो दिल को बड़ी ठंडक मिलती है, क्योंकि इस मौसम में हरियाली दिखाई देती है।

Cleaning Hacks: मानसून यानी कि बारिश का मौसम, जिसको कई लोग कहते हैं चाय पकोड़े वाला मौसम। ये मौसम जब भी आता है तो दिल को बड़ी ठंडक मिलती है, क्योंकि इस मौसम में हरियाली दिखाई देती है। लेकिन दूसरी तरफ यानि मौसम नमी, गंदगी कई साड़ी और बीमारियों को अपने साथ लेकर आता है। इसलिए जरुरी है कि आप घर की साफ-सफाई रखें ताकि आप बीमारियों से दूर रहें। आइये जानते हैं इस मानसून में घर की सफाई के कुछ खास टिप्स:

Also read: cleaning utensils: घर के बड़े बर्तनों की सफाई के लिए अपनाएं ये हैक्स

नियमित रूप से पोंछा लगाएं:

Cleaning Hacks
moping

बरसात के मौसम में अक्सर नमी बन जाती है जिससे आपके घर की फर्श गन्दी हो जाती है।  इसलिए जरुरी है कि आप अपने घर में रोजाना 2 बार पोंछा लगाएं। आप पोंछा पानी में एंटीसेप्टिक लिक्विड या फिनाइल मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं ताकि बैक्टीरिया और वायरस से बचाव हो सके। सफ्ताह में एक बार आप पोछे के पानी में हल्दी डालकर भी पोछा लगा सकते हैं, इससे घर में मच्छर और मक्खी नहीं होते।

वेंटिलेशन पर ध्यान दें:

ventilation
ventilation

बारिश के मौसम घर के अन्दर हमेशा ताजगी बनाए रखने के लिए जरुरी है सही वेंटिलेशन, जिसके लिए आप अपने घर के खिड़कियाँ और दरवाजे खोलकर रख सकते हैं।  इससे आपके घर नमी कम रहेगी। लेकिन एक बात का खास ध्यान दें, ज्यादा देर दरवाजे खोलने हों तो मच्छरों को दूर रखने के लिए कुछ खास इंतजाम कर के रखें। 

फर्नीचर का रख रखाव:

furniture cleaning
furniture cleaning

फर्नीचर पर नमी जमा होने से उसे नुकसान हो सकता है। इसके लिए जरुरी है कि आपका फर्नीचर को सूखा और साफ रहे और इसको साफ़ रखने के लिए जरुरी है कि आप समय-समय पर सूखे कपड़े से अपने घर के फर्नीचर को साफ़ करते रहें।  लकड़ी के फर्नीचर को खासकर ध्यान से साफ करें और नमी से बचाने के लिए पॉलिश का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

साफ़ सफाई का खास ध्यान दें:

kitchen cleaninng
kitchen cleaninng

किचन और बाथ रूम दोनों जगह की खास साफ़ सफाई रखें।  क्योंकि इन दोनों जगह ही पानी का काम होता है जहां नमी होने की ज्यादा दिक्कत बनी रहती है।  किचन में चूल्हे और सिंक के आसपास रोजाना सफाई करें और बाथरूम में फर्श और टाइल्स को एंटीफंगल क्लीनर से साफ करें ताकि फंगस और मोल्ड न पनपें।

बेडिंग और गद्दों की सफाई:

bed cleaning hacks
bed cleaning hacks

यहाँ बरसात शुरू और वहाँ नमी आना भी शुरू हो जाती है।  खास तौर पर बेडिंग और गद्दों में, जो न सिर्फ गन्दी से स्मेल देते हैं बल्कि घर में कीटाणुओं को पनपने कारण भी बनते हैं।  इसलिए जरुरी है कि आप गद्दों को समय समय पर धूप में सुखाएं और बेडशीट्स को नियमित रूप से बदलें। पिलो और कुशन को भी धूप में रखें ताकि नमी निकल जाए।

तो ये हैं कुछ खास टिप्स जिन्हें अपनाकर आप इस मानसून अपने घर की सफाई कर सकते हैं।  हाँ! बेशक इस मौसम में घर की सफाई करना थोड़ा मेहनत का काम जरूर है, लेकिन यह आपके और आपके परिवार के स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है। इसलिए इन बातों को अपने रोजाना के जीवन में जरुरी शामिल करें ताकि आप मानसून के मौसम का मजा उठा सके न कि बीमारियों के शिकार हों। 

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...