Monsoon Cleaning Hacks: मानसून का मौसम जहां एक ओर ठंडक और हरियाली लेकर आता है, वहीं दूसरी ओर कीचड़, सीलन और गंदगी भी साथ लाता है। इस मौसम में घर को साफ और बैक्टीरिया-फ्री बनाए रखना थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है। लेकिन कुछ आसान और समझदारी भरे उपायों से आप अपने घर को न सिर्फ साफ रख सकते हैं, बल्कि इसमें ताजगी भी बनाए रख सकते हैं। चलिए जानते हैं ऐसे 7 स्मार्ट क्लीनिंग हैक्स जो इस मानसून में आपके घर को साफ-सुथरा बनाए रखेंगे।
दरवाज़े के पास एक मैट और जूता स्टैंड जरूर रखें
मानसून में सबसे ज़्यादा गंदगी बाहर से हमारे जूतों के ज़रिए घर में आती है। ऐसे में दरवाज़े के पास एक अच्छी क्वालिटी की वॉटर-एब्जॉर्बिंग मैट रखें, जो गीलापन सोख ले। साथ ही, जूतों को अंदर लाने की बजाय बाहर ही रखने के लिए एक जूता स्टैंड लगाएं। इससे घर में मिट्टी और पानी का प्रवेश कम होगा।
फर्श की सफाई डिटॉल या फिनायल से करें
बरसात में बैक्टीरिया और फंगल इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए रोज़ाना फर्श की सफाई करते समय पानी में थोड़ा सा डिटॉल या फिनायल जरूर मिलाएं। इससे न सिर्फ घर कीटाणु-मुक्त रहेगा, बल्कि उसमें एक ताज़गी भरी खुशबू भी बनी रहेगी।
डिउमिडिफायर या नमक का करें इस्तेमाल
मानसून में घर के कोनों और अलमारियों में सीलन आ जाती है। ऐसे में आप छोटे कंटेनर में नमक भरकर अलमारी या ड्रॉअर में रख सकते हैं। नमक नमी को सोख लेता है। अगर आपको थोड़ा और प्रोफेशनल तरीका चाहिए तो डिउमिडिफायर एक बढ़िया विकल्प हो सकता है।
गीले कपड़े या छतरी को कमरे में न सुखाएं
बरसात में अक्सर लोग छतरी या गीले कपड़े कमरे में ही टांग देते हैं, जिससे कमरे में बदबू और नमी बढ़ जाती है। कोशिश करें कि इन्हें बालकनी या किसी ओपन एरिया में सुखाएं। अगर मजबूरी में कमरे में ही रखना हो, तो पास में एक पंखा जरूर चला दें।
सुगंधित मोमबत्तियां या एसेंशियल ऑयल यूज करें
बरसात के मौसम में घर में एक अजीब सी गंध घर कर लेती है। इससे छुटकारा पाने के लिए आप एसेंशियल ऑयल्स जैसे लैवेंडर, सिट्रस या युकलिप्टस का इस्तेमाल करें। इन्हें डिफ्यूज़र या माइल्ड स्प्रे की मदद से पूरे घर में फैलाएं। सुगंध के साथ-साथ यह बैक्टीरिया को भी खत्म करने में मदद करता है।
डोरमैट्स और पर्दों की सफाई को न भूलें
डोरमैट्स और पर्दे सबसे ज़्यादा गंदगी सोखते हैं, लेकिन इन्हें अकसर नज़रअंदाज़ कर दिया जाता है। मानसून में हफ्ते में एक बार इन्हें धोना या धूप में सुखाना जरूरी है। इससे घर में सीलन की बदबू और बैक्टीरिया पनपने से रोका जा सकता है।
खिड़कियों और दरवाज़ों के आसपास सफाईरखें
मानसून के दौरान खिड़कियों और दरवाज़ों की दरारों में पानी और गंदगी जम सकती है। समय-समय पर इन जगहों को सूखे कपड़े और डिसइंफेक्टेंट से साफ करें। साथ ही, बारिश का पानी घर में न आए इसके लिए रबर सील या वॉटरप्रूफिंग टेप लगाना भी फायदेमंद हो सकता है।
