बच्चों को ये किताबें ज़रूर पढ़ाएं
किताबें पढ़कर बहुत से लोग अपना समय बिताते हैं, लेकिन जब यही किताबें बच्चों और आपके बीच आ जाती हैं तो इनका असर और मजा दोगुना हो जाता है।
Classic Books for Kid: बच्चों के साथ समय बिताने का सुझाव सभी एक्सपर्ट देते हैं। सभी मानते हैं कि अगर बच्चों को अच्छी परवरिश देनी है तो आपको बच्चों के साथ अलग से समय बिताना ही है। इस तरह से बच्चों को आपकी मौजूदगी महसूस होती है। और ये समय बिताने का सबसे अच्छा समय है किताबें। किताबें पढ़कर बहुत से लोग अपना समय बिताते हैं लेकिन जब यही किताबें बच्चों और आपके बीच आ जाती हैं तो इनका असर और मजा दोगुना हो जाता है। लेकिन कौन सी किताबें बच्चों के साथ पढ़ें तो अच्छा रहेगा? जवाब हम दे देते हैं-
द जंगल बुक (The Jungle Book By Rudyard Kipling)

ये पूरी किताब किसी भारतीय जंगल की कहानी है, जिसका मेन किरदार मोगली है। एक इंसान के बच्चे की जंगल में रहने की कहानी ही इस किताब में बताई गई है। हो सकता है आपके बच्चे ने हो सकता है ये पूरी कहानी टीवी पर देखी हो लेकिन किताब पढ़ने के बाद उन्हें ये कहानी और भी अच्छी लगेगी। जब आप उन्हें कहानी सुनाएंगी तो उन्हें सबकुछ असल का महसूस होगा।
रामायण और महाभारत (The Epics – Ramayana And Mahabharata)

रामायण और महाभारत की कहानी आपके बच्चों ने जरूर पढ़ी होगी या देखी होगी लेकिन इन कहानियों को जब बच्चे आपके मुंह से सुनेंगे तो उन्हें यह कहानियां प्रेरणादायी जरूर लगेंगी। उन्हें जब आप दुर्योधन के अहंकार और राम के विराट रूप के बारे में बताएंगी तो बच्चे इनसे अच्छे और बुरे की समझ जरूर लेंगे।
विष्णु शर्मा की पंचतंत्र (The Panchatantra By Vishnu Sharma)
पंचतंत्र भारतीय कहानियों का संग्रह है जो जानवरों के माध्यम से नैतिक पाठ पढ़ाता है। ये कहानियां पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ रही हैं और लोग इनसे सीख ले रहे हैं। बच्चा भी इन्हें पढ़कर इनका सार जरूर समझेगा।
एलिस एडवेंचर इन वंडरलैंड (Alice’s Adventures In Wonderland By Lewis Carroll)

यह कहानी एक लड़की एलिस की है जो एक खरगोश के छेद में गिर जाती है। और यहीं पर उसे हैरान कर देने वाले किरदार नजर आने लगते हैं। इन किरदारों के इर्द-गिर्द ही मजे और मस्ती की कहानी पिरोई गई है।
मालगुडी स्कूल डे (Malgudi School days By R।K। Narayan)

स्कूल के बच्चों की कहानी है। इसमें कई शॉर्ट स्टोरी हैं। इसमें स्कूल के दिनों का सुकून और भोलापन दिखाया गया है। इस भोलेपन को देखकर आपका दिल खुश तो होगा ही बच्चे भी खुद की जिनदगी से इसको जोड़ पाएंगे।