career in tech field

Overview: टेक फील्ड में नॉन- इंजीनियरिंग डिग्री करियर ऑप्शन

अगर आप टेक फील्ड में करियर बनाना चाहती हैं तो आपको इंजीनियरिंग की डिग्री की जरूरत नहीं है। आप कई अन्य करियर ऑप्शन चुन सकती हैं।

Career in Tech Field: जब भी टेक फील्ड में करियर बनाने की बात होती है तो अधिकतर लोगों को यही लगता है कि इसके लिए तो इंजीनियरिंग की डिग्री होना बेहद जरूरी है। लेकिन अब वो जमाना पुराना हो गया, जब सिर्फ इंजीनियर ही टेक की दुनिया में राज करते थे। आज के बदलते जमाने में हर फील्ड में लोगों के पास काम करने के लिए ढेरों अवसर हैं, फिर चाहे बात टेक फील्ड की ही क्यों ना हो। यह जरूरी नहीं है कि टेक फील्ड में अपनी पहचान बनाने और एक सक्सेसफुल करियर के लिए आपको इंजीनियरिंग की डिग्री लेना जरूरी नहीं है। अगर आपका बैकग्राउंड आर्ट्स या कॉमर्स का हो, तब भी आप बेहद आसानी से इस फील्ड में खुद के लिए जगह तलाश कर सकते हैं।

आज के समय में कई बड़ी टेक कंपनियों को डिजाइनर्स, डिजिटल मार्केटर्स, एनालिस्ट्स, कंटेंट क्रिएटर्स और सोशल मीडिया एक्सपर्ट्स की जरूरत होती है, जिससे वे अपने काम को बेहद ही स्मूदली कर पाएं। ऐसे में अगर आप क्रिएटिव हैं, एनालिटिकल हैं या सिर्फ टेक पसंद करते हैं लेकिन कोडिंग से डरते हैं तो भी आपके लिए बढ़िया करियर ऑप्शन मौजूद हैं। आप कई ऑनलाइन शॉर्ट कोर्सेस या प्रैक्टिकल प्रोजेक्ट्स के जरिए खुद को अपस्किल करके टेक फील्ड में करियर बना सकते हैं। शुरुआत में आप फ्रीलांसर, इंटर्न या ट्रेनी के तौर पर काम कर सकते हैं और धीरे-धीरे खुद को ग्रो होते हुए देख सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको टेक फील्ड से जुड़े ऐसे ही कुछ करियर ऑप्शन के बारे में बता रहे हैं, जिनके लिए आपको इंजीनियरिंग की डिग्री की जरूरत नहीं है-

Career in Tech Field
Digital Marketing Specialist

आज के समय में हर कोई खुद को डिजिटली भी प्रेजेंट करना चाहता है और ऐसे में उन्हें डिजिटल मार्केटिंग स्पेशलिस्ट की जरूरत होती है। डिजिटल मार्केटर्स ब्रांड्स को सोशल मीडिया, गूगल एड्स, ईमेल कैंपेन और एससीओ के जरिए ऑनलाइन प्रमोट करते हैं। वे अलग-अलग प्लेटफॉर्म जैसे गूगल, फेसबुक या इंस्टाग्राम पर एड कैंपेन चलाते हैं। वेबसाइट ट्रैफिक और एनगेजमेंट ट्रैक करते हैं। साथ ही साथ, मार्केटिंग स्ट्रेटेजी और कंटेंट आइडियाज बनाते हैं। अगर आप बतौर डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट काम करते हैं तो सालाना चार लाख से लेकर दस लाख रुपये आसानी से कमा सकते हैं। 

किसी भी कंपनी में प्रोडक्ट मैनेजर की बहुत जरूरत होती है। वे यूजर्स की जरूरतों से जुड़ी अच्छी समझ रखते हैं। वे डिजाइन और टेक टीम के साथ को-ऑर्डिनेट करके एक बेहतरीन प्रोडक्ट बनाने में मदद करते हैं। एक प्रोडक्ट मैनेजर का मुख्य काम प्रोडक्ट फीचर्स और टाइमलाइन मैनेज करना, टेक, मार्केटिंग और सेल्स टीम के साथ काम करना और यूजर फीडबैक को एनालाइज कर सुधार करना होता है। एक प्रोडक्ट मैनेजर के रूप में आप दस लाख से लेकर 25 लाख रुपये सालाना आसानी से कमा सकते हैं। 

Technical Writer
Technical Writer

अगर आपको लिखना पसंद है, तो भी आप टेक फील्ड में अपना करियर बना सकती हैं। आप अपने लेखन के जरिए कॉम्प्लेक्स चीजें लोगों को आसान तरीके से समझा सकते हैं। आप सॉफ्टवेयर या प्रोडक्ट की डॉक्यूमेंटेशन लिखने से लेकर ब्लॉग पोस्ट और ट्यूटोरियल बना सकते हैं। टेक्निकल राइटर अक्सर टेक और डिजाइन टीम के साथ मिलकर काम करते हैं। इस फील्ड में करियर बनाने के लिए आपको इंजीनियरिंग की डिग्री की जरूरत नहीं है, लेकिन बेसिक टेक नॉलेज होनी चाहिए।   

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...