Benefits Of Monsoon Water: साल 2023 के 4 जुलाई से शुभ सावन की शुरुवात हुई और जब से ही मौसम में भी परिवर्तन देखा गया है। पहला सोमवार आते ही झमाझम बारिश की भी शुरुआत हो गई थी। इस सावन के महीने में होने वाली बारिश शिवजी को अतिप्रिय है। यही कारण है कि इस मौसम में होने वाली बारिश के धार्मिक दृष्टिकोण से अपने फ़ायदे है। साथ ही वास्तु और ज्योतिष में भी सावन की बारिश के पानी को बहुत ही चमत्कारी माना गया है और इससे जुड़े कई उपाय भी बताए गए हैं।
सावन की बारिश के पानी से कई उपाय करके हम अपनी समस्याओं से छुटकारा पा सकते है। इससे ग्रहदोष वास्तु दोष, जैसी कई परेशानियां दूर हो जाती है।
बारिश पानी के उपाय
कारोबार में लाभ के लिए

ज्योतिष कहता है कि अगर कारोबार में लगातार घाटे जैसी समस्या हो रही है तो सावन में हुई बारिश के पानी को आप किसी पीतल के बर्तन में जमा कर लें। इसके बाद सावन में पड़ने वाली पहली एकादशी के दिन इस पानी से मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु को चढ़ा दे। इस उपाय को करने से कारोबार में लाभ होने लगेगा और समस्या भी दूर हो जाएगी।
कर्ज मुक्ति के लिए
अगर आप लबे समय से कर्ज वालों से खुद के कर्ज से परेशान हैं तो बारिश के पानी को किसी भी बर्तन में भर लें। इस पानी में थोड़ा दूध मिलाकर भगवान को याद करते हुए उस पानी से नहा ले। ऐसा करने से कर्ज का बोझ धीरे-धीरे उतरने लगेगा।
नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के लिए
अगर आपको अपने घर में नेगेटिव एनर्जी का एहसास होता है तो इसके लिए बारिश के पानी को किसी बर्तन में इकट्ठा कर लें और भगवान के पास रख दें। इसी पानी से आप पूरे सावन अपने घर के हर कोने मे छींटे दे। इससे घर मे पॉजिटिव वाइब आएगी।
रोग मुक्ति के लिए करें उपाय
इसमें यदि आपके परिवार में कोई भी लंबे समय से बीमार है तो आप सावन में हुई बारिश के पानी को बर्तन में भर लें, इसी पानी से शिव जी का अभिषेक करें । इससे सभी प्रकार के रोगों से मुक्ति मिलेगी।