Summer Hats: गर्मी के दिनों में खुद को प्रोटेक्ट करने के लिए हैट पहनना यकीनन एक अच्छा विचार है। हालांकि, इनमें आपके पास कई वैरायटी मौजूद है, जिनकी मदद से आप अपने स्टाइल को भी एन्हैन्स कर सकती हैं।
स्ट्रा हैट

इस तरह की स्ट्रा हैट काफी कूल लुक देती है। स्ट्रा हैट की रोप डिटेलिंग इसे अन्य हैट से काफी अलग बनाती है। हैट में बेल्ट स्टाइल या रिबन स्टाइल आपको एक खूबसूरत लुक देगा।
स्ट्रा बोटर हैट

यह एक क्लासिक हैट है, जिसका इस्तेमाल लंबे समय से किया जाता रहा है। इसकी लार्ज फ्लैट एज होती हैं। इसमें कई वैरायटीज मिलती हैं, जिन्हें आप अपने स्टाइल के अनुसार चुन सकते हैं।
रेड सन हैट

यह एक बेहद ही अट्रैक्टिव सनहैट है, जिसे आप हॉलिडे लुक या फिर बीच लुक में आसानी से कैरी कर सकती हैं। इसकी हैट की वाइड ब्रिम और नॉटेड लुक इसके स्टाइल को एन्हैन्स कर रहा है।
येलो वाइड ब्रिम हैट

इस हैट की वाइड ब्रिम ही आपके लुक को एक्स फैक्टर देती है। अगर आप समर में अपने स्टाइल को अधिक ब्राइट लुक देना चाहती हैं तो येलो वाइड ब्रिम हैट को कैरी कर सकती हैं।
टू टोन स्ट्रा हैट

अगर आप एक स्टाइलिश स्ट्रा हैट को पहनना चाहती हैं तो ऐसे में इस तरह से टू टोन स्ट्रा हैट पहन सकती हैं। इसमें कैमल ब्राउन और स्काई ब्लू कलर को एक साथ बेहद ही खूबसूरती से शामिल किया गया है।