ऋषिकेश में वेडिंग डेस्टिनेशन का बढ़ता आकर्षण, इन खूबसूरत जगहों पर करें शादी: Rishikesh Destination Wedding
Rishikesh Destination Wedding

ऋषिकेश में शादी

इस जगह पर वैसे तो लोग घर्म और आस्था के लिए आते हैं लेकिन यहाँ घूमने और देखने के लिए भी काफ़ी कुछ है। पिछले कुछ सालों में यह शादियों के लिए भी एक बेहतरीन डेस्टिनेशन के रूप में उभरा है।

Rishikesh Destination Wedding: ऋषिकेश उत्तराखंड ही नहीं बल्कि हमारे देश के प्रमुख जगहों में गिना जाता है। यह हमारे देश का सबसे खूबसूरत और शांति से भरे शहरों में से एक है। इस जगह पर वैसे तो लोग धर्म और आस्था के लिए आते हैं लेकिन यहाँ घूमने और देखने के लिए भी काफ़ी कुछ है। पिछले कुछ सालों में यह शादियों के लिए भी एक बेहतरीन डेस्टिनेशन के रूप में उभरा है। इस जगह का प्राकृतिक वातावरण, गंगा नदी का किनारा, और पहाड़ों की असीम शांति आपकी शादी को एक अलग ही तरह का अनुभव बना देती है। यदि आप अपनी शादी को रोमांटिक और अद्भुत बनाना चाहते हैं, तो ऋषिकेश के कई वेडिंग डेस्टिनेशन पर विचार कर सकते हैं। 

Also read: 20+ भारत की खूबसूरत जगहें जहां आपको ज़रूर जाना चाहिए

Rishikesh Destination Wedding
Wedding in Rishikesh

विवेकानंद आश्रम गंगा नदी के किनारे स्थित ऋषिकेश का एक बहुत ही शांत और आध्यात्मिक स्थान है। इस आश्रम की खूबसूरती और शांति शादी जैसे समारोह के लिए एक आदर्श स्थान बनाती है। इस जगह पर मौजूद हरे-भरे पेड़ पौधे और शांतिपूर्ण वातावरण लोगों को बेहद पसंद आता है। इस जगह पर आकर गंगा के किनारे शादी करने का अनुभव आपको बिल्कुल अलग और पवित्र लगेगा। यदि अपनी शादी को धार्मिक और आध्यात्मिक तरीके से मनाना चाहते हैं, तो विवेकानंद आश्रम एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। 

ऋषिकेश गंगा रिसॉर्ट एक लग्जरी रिसॉर्ट के साथ साथ एक ख़ूबसूरत वेडिंग डेस्टिनेशन भी है। गंगा नदी के किनारे स्थित इस रिज़ॉर्ट को अपनी हरियाली, खूबसूरत गार्डन और शांत माहौल के लिए जाना जाता है जोकि शादी जैसे समारोह के लिए एक शानदार वातावरण प्रदान करता है। इस रिसॉर्ट के बगीचों में आप अपनी शादी का आयोजन बड़े धूमधाम से कर सकते हैं। यहां के स्पा, स्विमिंग पूल और शानदार होटल सुविधाएं आपके मेहमानों के लिए भी आरामदायक और सुखद अनुभव देती हैं। 

Wedding Ritual
Wedding Ritual in Rishikesh

ऋषिकेश दुनिया भर में अपने योग और आध्यात्मिक केंद्रों के लिए मशहूर है। यदि आप अपनी शादी को साधारण तरीके से, लेकिन आध्यात्मिक और पवित्र माहौल में करना चाहते हैं, तो यह योग केंद्र आपके लिए परफेक्ट हो सकते हैं। यहां के वेडिंग पैकेज में न सिर्फ शादी की रस्में होती हैं, बल्कि योग और ध्यान की विधियाँ भी शामिल की जा सकती हैं। यहां के शांत वातावरण में शादी करने का अनुभव आपको मानसिक शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा से भर देगा जोकि अपने आपमें बहुत ही अलग होगा। 

यदि आप चाहते हैं कि आपकी शादी प्रकृति के बीच हो तो ऋषिकेश के राजाजी नेशनल पार्क का विकल्प शानदार हो सकता है। यह राष्ट्रीय उद्यान अपनी हरियाली, जंगलों और वन्यजीवों के लिए जाना जाता है। राजाजी नेशनल पार्क में आप खुले मैदानों में या फिर यहाँ पर बने गेस्ट हाउस में शादी का आयोजन कर सकते हैं। यहां का शांत और प्राकृतिपूर्ण माहौल आपकी शादी को बेहद खास बना सकता है।

Resort
Wedding at bank of ganga Rishikesh

गंगा नदी के किनारे कई रिजॉर्ट्स हैं जो शादी के लिए बेहतरीन विकल्प प्रदान करते हैं। इन रिजॉर्ट्स में आप अपनी शादी को नदी के किनारे बड़े धूमधाम से आयोजित कर सकते हैं। गंगा आरती का दृश्य, शांत नदी की लहरें और आसपास का प्राकृतिक सौंदर्य शादी को एक खास अनुभव बनाता है। नमामि गंगे जैसे कुछ लोकप्रिय रिजॉर्ट्स इस जगह पर शानदार वेडिंग पैकेज के लिए प्रसिद्ध हैं। 

संजय शेफर्ड एक लेखक और घुमक्कड़ हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हुआ। पढ़ाई-लिखाई दिल्ली और मुंबई में हुई। 2016 से परस्पर घूम और लिख रहे हैं। वर्तमान में स्वतंत्र रूप से लेखन एवं टोयटा, महेन्द्रा एडवेंचर और पर्यटन मंत्रालय...