Beautiful Places In India

भारत की 20 खूबसूरत जगहें जरूर देखें

भारत की इन 20 खूबसूरत जगहों को देखने के बाद आपका मन तो खुश होगा ही, साथ ही आप यहाँ की खूबसूरत जीवनशैली से भी रूबरू होंगेI

20 Beautiful Places In India: घूमना और खूबसूरत जगहों को देखना भला किसे अच्छा नहीं लगता हैI जब भी घूमने की बारी आती है तो हमारे दिमाग में केवल एक- दो जगहों का ही नाम आता है, लेकिन भारत में ऐसी कई खूबसूरत जगहें हैं, जहाँ घूमने जाने का अनुभव बेहद अनोखा होता हैI भारत की इन खूबसूरत जगहों को देखने के बाद आपका मन तो खुश होगा ही, साथ ही आप यहाँ की खूबसूरत जीवनशैली से भी रूबरू होंगेI आइए जानते हैं भारत की 20 सबसे खूबसूरत जगहों के बारे में, जहाँ आपको एक बार घूमने अवश्य ही जाना चाहिएI

जगहशहर से दूरी/किलोमीटर
कुल्लू मनाली (Kullu Manali) 190 मीटर
धर्मशाला (Dharamsala)2.1 किलोमीटर
ताजमहल (Taj Mahal) 5.1 किलोमीटर
फूलों की घाटी उतराखंड (valley of flowers uttarakhand) 200.1 किलोमीटर
श्रीनगर (Srinagar) 15.5 किलोमीटर
सुंदरबन (Sundarbans) 109 किलोमीटर
नुब्रा घाटी (Nubra Valley) 155.7 किलोमीटर
मावलिननॉन्ग (Mawlynnong) 77.6 किलोमीटर
बैकवाटर ऑफ़ एलेप्पी (Backwaters of Alleppey) 108.5 किलोमीटर
गोवा (Goa) 43.6 किलोमीटर
ऋषिकेश (Rishikesh) 1.5 किलोमीटर
युमथांग वैली (Yumthang Valley) 197.4 किलोमीटर
जैसलमेर (jaisalmer)2.9 किलोमीटर
वाराणसी घाट (Varanasi Ghats) 6.7 किलोमीटर
हैवलॉक द्वीप, अंडमान (Havelock Island, Andaman) 147 किलोमीटर
सिक्किम (Sikkim) 187 किलोमीटर
पश्चिम बंगाल (West Bengal) 200.6 किलोमीटर
मेघालय  (Meghalaya) 180 किलोमीटर
राजस्थान (Rajasthan) 22.9 किलोमीटर
लक्षद्वीप (Lakshadweep) 139 किलोमीटर
20+ भारत की खूबसूरत जगहें
20 Beautiful Places In India
Kullu Manali

हिमाचल प्रदेश का कुल्लू-मनाली हिमालय की तलहटी में स्थित हैI यह भारत के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों में से एक माना जाता हैI यह स्थान हनीमून मनाने वालों, प्रकृति प्रेमियों और एडवेंचर पसंद करने वालों के लिए एक अच्छा पर्यटन स्थल हैI यहाँ घूमने के लिए कई खूबसूरत जगहें हैं, जिनमें तिब्बती मठ, रोहतांग दर्रा, सोलांगी और हडिम्बा देवी मंदिर शामिल हैंI ठंड के मौसम में बर्फबारी देखने के लिए यहाँ दूर-दूर से पर्यटक घूमने के लिए आते हैंI

कुल्लू-मनाली देखने के लिए आपको किसी भी तरह का प्रवेश शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ता है, लेकिन जब आप यहाँ के कुछ प्रसिद्ध स्थानों को देखने के लिए जाते हैं तो हो सकता है कि वहां आपको भुगतान करना पड़ेI

Dharamsala
Dharamsala

धर्मशाला, भारत की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक हैI यह स्थान पर्यटकों और आध्यात्मिक साधकों दोनों के बीच काफी लोकप्रिय हैI धर्मशाला में देखने के लिए झील, मठ, मंदिर, जगमगाते झरने, किले और संग्रहालय हैंI धर्मशाला घूमने आने वाले पर्यटक मैक्लॉडगंज देखने जरूर जाते हैंI घर्मशाला से मैक्लॉडगंज की दूरी स्काईवे के माध्यम से केवल 10 मिनट की हैI

धर्मशाला देखने आने वाले पर्यटकों को प्रवेश भुगतान नहीं करना पड़ता हैI

Taj Mahal

ऐसा कोई शायद ही होगा जिसने ताजमहल का नाम नहीं सुना होगाI आगरा का ताजमहल दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक माना जाता हैI ताजमहल यमुना नदी के तट पर स्थित हैI इसका निर्माण 1631 से 1648 के बीच मुगल सम्राट शाहजहाँ ने अपनी प्यारी पत्नी मुमताज़ की याद में बनवाया थाI ताजमहल यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल में शामिल है और इसकी गिनती दुनिया के सात अजूबों में की जाती हैI

ताजमहल देखने के लिए पर्यटकों को भुगतान करना पड़ता हैI  यहाँ भारतीय को 45 रूपए और विदेशी पर्यटकों को 1050 रूपए का भुगतान करना पड़ता हैI

valley of flowers uttarakhand
valley of flowers uttarakhand

उतराखंड में फूलों की घाटी चमोली जिले में स्थित एक राष्ट्रीय उद्यान हैI यह समुद्र तल से लगभग 3,658 मीटर की ऊंचाई पर हिमालय के पश्चिमी भाग में स्थित हैI यह खूबसूरत घाटी एक विश्व धरोहर स्थल हैI यह एक जैव विविधता स्थल भी हैI यह राष्ट्रीय उद्यान अल्पाइन जंगल, फूलों के कालीन, विदेशी वन्य जीवन, दुर्लभ पक्षी, औषधीय पौधों और झरनों का स्वर्ग हैI

फूलों की घाटी देखने के लिए भारतीय पर्यटकों को प्रति व्यक्ति 150 रूपए और विदेशी पर्यटकों को 600 रूपए का भुगतान करना पड़ता हैI यहाँ घूमने जाने का सबसे अच्छा समय जुलाई से लेकर अगस्त तक का महीना होता है, इस समय यहाँ की खूबसूरती देखते ही बनती हैI

Srinagar

श्रीनगर भारत के सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है और इसे ‘पृथ्वी का स्वर्ग’ भी कहा जाता हैI श्रीनगर को अपनी खूबसूरत हिमालयी पृष्ठभूमि, हाउसबोट और शिकारा से घिरी चमचमाती झीलों के लिए जाना जाता हैI

श्रीनगर शहर देखने के लिए आपको कोई भुगतान नहीं करना पड़ेगा, लेकिन जब आप यहाँ के हाउसबोट का आनंद लेंगे तो आपको इसके लिए भुगतान करना पड़ेगाI

Sundarbans

कोलकाता के पास घूमने के लिए सुंदरबन सबसे खूबसूरत जगहों में से एक हैI सुंदरबन एक नेशनल पार्क है और कोलकाता से इसकी दूरी लगभग 109 किलोमीटर हैI सुंदरबन को जीवों की विस्तृत श्रृंखला के लिए जाना जाता हैI यहाँ 260 से अधिक पक्षी-प्रजातियां, बंगाल टाइगर और अन्य खतरनाक जीवों की  प्रजातियां निवास करती हैंI यहाँ वाइल्डलाइफ बोट सफारी का आनंद लिया जा सकता हैI

सुंदरबन में वाइल्डलाइफ का आनंद लेने के लिए पर्यटकों को भुगतान करना पड़ता हैI यहाँ भारतीय पर्यटकों के लिए 60 रूपए और विदेशी पर्यटकों के लिए 200 रूपए का टिकट लगता हैI

Nubra Valley
Nubra Valley

नुब्रा घाटी भारत की उत्तरी सीमा पर स्थित हैI नुब्रा घाटी लद्दाख में शीर्ष पर्यटक आकर्षणों में से एक हैI दिस्कित मठ यहाँ का सबसे पुराना और सबसे बड़ा मठ हैI इसमें मैत्रेय बुद्ध की 32 मीटर ऊंची प्रतिमा स्थित हैI एडवेंचर पसंद करने वालों, ट्रेकिंग, माउंटेन व बाइकिंग करने वाले लोगों के लिए यह बेस्ट डेस्टिनेशन हैI

नुब्रा घाटी में प्रवेश करने के लिए पर्यटकों को 20 रूपए का भुगतान करना पड़ता हैI जुलाई से अगस्त का महीना यहाँ आने के लिए सबसे अच्छा माना जाता हैI

Mawlynnong
Mawlynnong

मेघालय के मावलिननॉन्ग गांव को ‘गॉड्स ओन गार्डन’ के रूप में जाना जाता हैI इसे एशिया के सबसे स्वच्छ गांव के रूप में भी जवाजा जा चूका हैI यहाँ के झरनों और जड़ पुलों को देखने के लिए यहाँ पूरे साल बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए आते हैंI

मावलिननॉन्ग में पर्यटकों को 100 रूपए प्रवेश टिकट का भुगतान करना पड़ता है, साथ ही यहाँ अगर आप अपनी गाड़ी लेकर आते हैं तो इसके लिए भी आपको अलग से भुगतान करना होगाI

Backwaters of Alleppey
Backwaters of Alleppey

एलेप्पी बैकवाटर, कोचीन से तक़रीबन 53 किलोमीटर दूर हैI यहाँ के विशाल नारियल के ताड़, धान के खेत और चीनी जाल दुनिया भर से पर्यटकों को यहाँ आकर्षित करती हैं। एलेप्पी बीच दक्षिण भारत के सबसे अच्छे समुद्र बीच में से एक है और यह लैगून, नदियों और बैकवाटर का संगम हैI

बैकवाटर ऑफ़ एलेप्पी में पर्यटकों को प्रति व्यक्ति 800 रूपए प्रवेश शुल्क का भुगतान करना पड़ता हैI

goa
goa

गोवा एक ऐसी जगह है, जो सभी को पसंद आती हैI यहाँ की जीवंत नाइट लाइफ का अनुभव एकदम अलग और खास होता हैI गोवा की प्राकृतिक सुंदरता में झरने, हरे भरे जंगल, शानदार समुद्र तट शामिल हैंI यहाँ विदेशी पर्यटक भी घूमने आना काफी पसंद करते हैंI

गोवा में घूमने और यहाँ की बीच लाइफ को एन्जॉय करने के लिए पर्यटकों को कोई भुगतान नहीं करना पड़ता है, लेकिन अगर आप यहाँ के किसी कसीनों में जाते हैं तो वहां आपको भुगतान करना पड़ेगाI

Rishikesh
Rishikesh

ऋषिकेश भारत के प्रमुख तीर्थस्थलों में से एक है, जहाँ दुनिया भर से लोग शांति की तलाश में आते हैंI ऋषिकेश को ‘दुनिया की योग राजधानी’ के रूप में भी जाना जाता हैI  यहाँ आपको कई प्रसिद्ध मंदिर देखने को मिलेंगे, इसके साथ ही आप यहाँ वाटर रिवर राफ्टिंग का भी आनंद ले सकते हैंI

ऋषिकेश घूमने आने वाले पर्यटकों को भुगतान नहीं करना पड़ता है, लेकिन यहाँ जब आप रिवर राफ्टिंग करते हैं तो आपको इसके लिए भुगतान करना होगाI

Yumthang Valley
Yumthang Valley

सिक्किम में युमथांग घाटी गंगटोक से तक़रीबन 140 किलोमीटर दूर उत्तर में स्थित हैI यह ‘फूलों की घाटी’ के रूप में भी प्रसिद्ध हैI यह गर्म झरनों, नदियों, याक और हरे-भरे घास के मैदान के साथ एक दुर्लभ और आकर्षक स्थान हैI युमथांग घाटी देखने आने के लिए दिसंबर से लेकर मार्च के बीच का महीना सबसे अच्छा होता हैI

युमथांग घाटी देखने के लिए पर्यटकों को भुगतान नहीं करना पड़ता हैI

jaisalmer
jaisalmer

जैसलमेर राजस्थान का एक प्रसिद्ध शहर हैI इसे अपने प्रसिद्ध पीले बलुआ पत्थर के रंग के कारण गोल्डन सिटी भी कहा जाता हैI जैसलमेर भारत-पाकिस्तान सीमा के पास राजस्थान के अंतिम बड़े शहरों में से एक हैI जैसलमेर का किला देखने के लिए पर्यटक यहाँ आना पसंद करते हैंI

जैसलमेर शहर देखने के लिए आपको कोई प्रवेश शुल्क नहीं देना पड़ेगा, लेकिन जब आप यहाँ का प्रसिद्ध किला और म्यूजियम देखने जाएँगे तो आपको इसके लिए भुगतान करना पड़ेगाI

Varanasi Ghats

वाराणसी घाट बनारस में घूमने के लिए सबसे लोकप्रिय स्थानों में से एक हैI इस घाट पर गंगा आरती देखने का अनुभव सबसे खास होता हैI अस्सी घाट यहाँ का सबसे प्रसिद्ध घाट हैI वाराणसी घाट पर सुबह के समय नाव की सवारी करने का अनुभव सबसे अनोखा होता हैI

वाराणसी घाट पर किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लगता हैI आप यहाँ किसी भी समय जा सकते हैं, लेकिन जब आप वाराणसी के घाटों पर बोट की सवारी करेंगे तो आपको इसके लिए भुगतान करना होगाI

Havelock Island, Andaman
Havelock Island, Andaman

हैवलॉक द्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में घूमने के लिए सबसे खास द्वीप हैI यहाँ स्कूबा डाइविंग, ट्रेकिंग, फिशिंग और मैंग्रोव में घूमने का भी आनंद लिया जा सकता हैI

हैवलॉक द्वीप पर पर्यटकों को प्रति व्यक्ति 750 रूपए से लेकर 1500 रूपए तक का भुगतान करना पड़ता हैI

Sikkim
Sikkim

सिक्किम भारत का एक बहुत ही छोटा सा राज्य है, लेकिन यहाँ की खूबसूरती अद्भुत हैI सिक्किम को अपने पौधों, जानवरों, नदियों, पहाड़ों, झीलों और झरनों के लिए खास रूप से जाना जाता हैI अगर आपको प्रकृति के साथ समय बिताना अच्छा लगता है तो आप सिक्किम घूमने के लिए जरूर जाएँI

सिक्किम शहर की खूबसूरती देखने के लिए आपको कभी भी भुगतान नहीं करना पड़ता हैI

West Bengal
West Bengal

पश्चिम बंगाल साहित्य, कला और संस्कृति का एक समृद्ध विरासत है, जो इस जगह को घूमने के लिए एक आकर्षक पर्यटन स्थल बनाता हैI पश्चिम बंगाल की यात्रा में आपको यहाँ के कस्बों, गांवों और शहरों की खूबसूरती को करीब से देखने का मौका मिलता हैI यहाँ का खाना पर्यटकों को काफी ज्यादा पसंद आता हैI

पश्चिम बंगाल के प्रसिद्ध स्थानों को देखने के लिए यहाँ आपको प्रवेश शुल्क का भुगतान अवश्य ही करना पड़ेगाI

Meghalaya
Meghalaya

मेघालय, भारत का एक बहुत ही खूबसूरत पूर्वी राज्य है, जिसे यहाँ की सुंदर पर्वत मालाओं, भारी वर्षा, धूप, उच्च पठारों, लुभावने झरनों और नदियों के लिए जाना जाता हैI यहाँ पूरे साल दूर-दूर से आने वाले सैलानियों का जमघट लगा रहता हैI

जब आप मेघालय घूमने जाएंगे तो वहां आपको कुछ स्थानों पर प्रवेश शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ेगा, लेकिन कुछ खास जगहों पर आपको जरूर भुगतान करना पड़ सकता हैI

Rajasthan
Rajasthan

राजस्थान भारत का सबसे बड़ा राज्य है, इसे पूर्व के राजाओं की भूमि के रूप में जाना जाता हैI राजस्थान पर्यटन स्थलों में शीर्ष पर आता है, यहाँ देखने के लिए कई लोकप्रिय और प्रसिद्ध स्थान हैंI राजस्थान की खूबसूरत झीलों, महलों, मंदिरों, को देखने के लिए यहाँ हर साल दुनिया भर के पर्यटक घूमने के लिए आते हैंI

राजस्थान में ज्यादातर आपको किले और महल ही देखने को मिलेंगे, इसलिए आपको इन स्थानों को देखने के लिए प्रवेश शुल्क का भुगतान करना पड़ेगाI

Lakshadweep

लक्षद्वीप भारत का सबसे छोटा केंद्र शासित प्रदेश होने के साथ साथ एक बेहद ही खूबसूरत पर्यटन स्थल भी हैI लक्षद्वीप में 36 द्वीप हैं जिनमें से 10 पर जनजीवन वहाल हैI इनमें से 6 द्वीपों पर देशी पर्यटकों को जाने की अनुमति हैं, जबकि 2 द्वीपों बंगाराम और अगाती पर विदेशी पर्यटकों को जाने की अनुमति दी गई हैI

लक्षद्वीप पहुँचने पर आपको प्रति व्यक्ति 50 रूपए का भुगतान करना होगा, साथ ही आपको यहाँ रूकने के लिए होटल्स की भी बुकिंग करनी होगीI

भारत की ये 20  खूबसूरत जगहें अलग-अलग राज्यों की हैं, जहाँ घूमने जाने से पहले आपको वहाँ के मौसम के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त कर लेना चाहिएI अधिकांश जगहों पर तो आप कभी भी घूमने के लिए जा सकते हैं, लेकिन सिक्किम और मेघालय में सर्दियों के मौसम में बहुत ज्यादा ठंडी पड़ती है, इसलिए यहाँ घूमने के लिए आप सर्दियों के मौसम का चुनाव ना करेंI वैसे इन जगहों पर घूमने जाने के लिए अगस्त से लेकर नवंबर तक का महीना सबसे अच्छा होता हैI

हवाई मार्ग से–  भारत की इन सभी खूबसूरत जगहों पर हवाई यात्रा की सुविधा उपलब्ध है, जहाँ आप हवाई मार्ग से बिना किसी परेशानी के आराम से पहुँच सकते हैंI

रेल मार्ग से– भारतीय रेल की सबसे खास और अच्छी बात है कि यह सभी बड़े शहरों के साथ-साथ छोटे शहरों को भी जोड़ने का काम करती हैI भारत की इन सभी खूबसूरत जगहों पर रेलवे स्टेशन मौजूद हैं और वहां ट्रेने भी जाती हैंI आप आराम से ट्रेन में यात्रा करते हुए इन खूबसूरत जगहों पर पहुँच सकते हैंI

सड़क मार्ग से– अगर आपको बस या फिर अपनी गाड़ी से सफर करना अच्छा लगता है तो आप इन खूबसूरत जगहों को देखने के लिए बस सेवा और अपनी गाड़ी का भी इस्तेमाल कर सकते हैंI

भारत की इन खूबसूरत जगहों पर और इनके आस-पास कई अच्छे होटल्स की सुविधा उपलब्ध हैI आप अपनी पसंद और बजट के अनुसार अपने लिए होटल का चुनाव आराम से कर सकते हैंI आप चाहें तो इन होटल्स की बुकिंग भी पहले से कर के रख सकते हैं, ताकि जब आप घूमने जाएँ तो आपको वहां किसी तरह की कोई परेशानी ना होI

FAQ | भारत की खूबसूरत जगहों के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

भारत की इन खूबसूरत जगहों को देखने में कितना दिन लगता है?

भारत की ये सभी खूबसूरत जगहें अलग-अलग राज्यों में हैंI इन्हें देखने के लिए आपको अलग-अलग जगहों पर घूमने के लिए जाना होगाI आप इन जगहों पर 2 से 3 दिन में बड़े अच्छे से घूमने का आनंद ले सकते हैंI

भारत की इन खूबसूरत जगहों को देखने के लिए कितना पैसा चाहिए?

भारत की इन खूबसूरत जगहों में से कुछ जगहें सस्ती हैं तो कुछ महँगी, इसलिए आपको अलग-अलग जगहों पर घूमने के लिए अलग-अलग बजट की आवश्यकता होगीI

भारत की इन खूबसूरत जगहों को देखने के लिए सबसे अच्छा समय कौन सा है?

भारत की इन खूबसूरत जगहों को देखने के लिए आप अगस्त से लेकर नवंबर तक के महीनों में कभी भी जा सकते हैंI

मुझे कहाँ रहना चाहिए?

आपको इन सभी खूबसूरत जगहों के आस-पास रूकने के लिए कई अच्छे होटल्स बड़े आराम से मिल जाएँगे और आपको वहां किसी तरह की कोई परेशानी भी नहीं होगीI

रात के समय कौन-कौन सी खूबसूरत जगहों को देख सकते हैं?

जब आप इन खूबसूरत जगहों को देखने जाएंगे तो आप रात के समय इन सभी जगहों की खूबसूरती और यहाँ की प्रसिद्ध चीजों को देख सकते हैंI

इन जगहों पर हम रात में क्या कर सकते हैं?

रात के समय आप इन जगहों की खूबसूरती को देख सकते हैं, यहाँ की नाईट लाइफ को एन्जॉय कर सकते हैं और यहाँ के प्रसिद्ध व्यंजनों का लुफ्त उठा सकते हैंI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...