Plants for Bathroom
Plants in Bathroom

Plants for Bathroom: बाथरूम अब सिर्फ काम करने की जगह नहीं रह गया है, यह अब तेजी से हमारी सेल्फ केयर रूटीन का हिस्सा बन रहा है। अपने बाथरूम को स्पा जैसे में बदलने का एक आसान और किफायती तरीका हम आपके लिए लाए हैं। इसके लिए आपको अपने घर के बाथरूम में पौधे लगाने चाहिए। लेकिन सिर्फ हरियाली वाले पौधे नहीं, आपको ऐसे पौधे चुनने चाहिए, जिन्हें नमी, कम रोशनी और कभी कभार अनदेखी भी पसंद हो। आज इस आर्टिकल में जानते हैं 8 खूबसूरत बाथरूम फ्रेंडली पौधों के बारे में। 

Peace Lily
Peace Lily

पीस लिली को कम रोशनी पसंद है और यह आसानी से नमी वाले वातावरण में पनप जाती है। इस तरह से यह भाप से भरे शावर के लिए एकदम सही है। यह मोल्ड स्पोर्स और बेंजीन जैसे टॉक्सिन को हटाकर नैचुरल तरीके से हवा को शुद्ध भी करती है। इसे ज्यादा देखभाल की जरूरत भी नहीं पड़ती है, मिट्टी के सूखने पर ही पानी देने की सलाह दी जाती है। इसके सफेद फूल बेहद सुंदर भि दिखते हैं। 

Boston Fern
Boston Fern

इस क्लासिक फर्न को मॉइस्चर और कम रोशनी पसंद है, बिल्कुल वैसा ही जैसा बाथरूम में मिलता है। नम हवा पत्तियों को हरा और भरा हुआ रखती है। फॉर्मेल्डिहाइड और अन्य वायु प्रदूषकों को हटाने के लिए यह बढ़िया है। यह किसी भी छोटी जगह की खूबसूरती को बढ़ाता है। खूबसूरत लुक के लिए इसे शावर के पास मैक्रैम होल्डर में लटकाएं।

Snake Plant Gardening
Snake Plant

स्नेक प्लांट बहुत कम मौकों में खराब होते हैं, साथ ही कम रोशनी और मॉइस्चर को बर्दाश्त कर लेते हैं। यह हवा को फिल्टर करता है और रात में सीओ2 को ऑक्सीजन में बदल देता है। यह छोटे, खराब हवादार बाथरूम के लिए बढ़िया है। इस पौधे को गीली जड़ें नहीं पसंद होती हैं। 

Pothos
Pothos

यह बेल किसी भी स्थिति में पनप सकता है, यहां तक कि कम से कम नैचुरल रोशनी में भी। यह हवा से ज़ाइलीन और फॉर्मेल्डिहाइड जैसे टॉक्सिन को हटाता है। इसे लगाना आसान है, इसे पानी या मिट्टी में काटकर फिर से लगा सकते हैं। इसे किसी ऊंची शेल्फ पर रखें या किसी लटकते हुए गमले से नीचे लटका दें।

Aloe vera plant
Aloe vera plant

इसे ज्यादा रोशनी पसंद है, फिर भी यह धूप वाली बाथरूम की खिड़की पर आसानी से रह सकता है। इसकी पत्तियों से निकलने वाला जेल जलन, कटी और ड्राई स्किन को शांत कर सकता है। इस पौधे को कम से कम पानी की जरूरत पड़ती है। एलोवेरा हवा से बेंजीन को शुद्ध करता है, जो कुछ क्लीनिंग एजेंट्स में पाया जाता है।

ZZ Plant
ZZ Plant

चमकदार पत्तियों वाला यह पौधा कम रोशनी या पानी न देने से परेशान नहीं होता है। यह हवा में मौजूद टॉक्सिन को सोख लेता है और घर के अंदर की हवा को शुद्ध करता है। मिनिमलिस्ट बाथरूम के लिए यह पौधा बिल्कुल सही है। यह सबसे ज्यादा सूखे को सहन करने वाले पौधों में से एक है। इसकी पत्तियों को चमकदार और धूल मुक्त रखने के लिए कभी कभी पोंछने की सलाह दी जाती है।

spider plant vastu
Spider Plant

 स्पाइडर प्लांट उच्च आर्द्रता और कम रोशनी में पनपते हैं, जो इन्हें बाथरूम के लिए परफेक्ट बनाता है। यह कार्बन मोनोऑक्साइड, फॉर्मलाडेहाइड और अन्य टॉक्सिन को हटाता है। यह “बेबी” पौधे पैदा करता है, जिन्हें फिर से लगाया जा सकता है। यह किसी भी जगह पर हरियाली लाता है। इसे लटकाएं या खिड़की पर रखें। 

orchid
Orchid

इन खूबसूरत फूलों को नमी और कम रोशनी पसंद है और बाथरूम इस लिहाज से सही है। यह बाथरूम के डेकोरेशन में सॉफ्ट लुक ऐड करता है। इसे मूड को बेहतर बनाने और आराम बढ़ाने के लिए जाना जाता है। इस पौधे की कुछ किस्में बाथरूम को नैचुरल माइल्ड खुशबू से भर सकती हैं। ऑर्किड को संयम से पानी दें और सुनिश्चित करें कि उनके गमले में अच्छी जल निकासी हो।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...