Bathroom Vastu Tips: घर के सभी कमरों का हम बेहद खास तरीके से रख-रखाव और सजावट आदि पर ध्यान देते हैं। लेकिन बाथरूम को अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं जबकि वास्तु शास्त्र के अनुसार सबसे अधिक नकारात्मक ऊर्जा बाथरूम से ही फैलती है। इसलिए बाथरूम से जुड़ी की गई छोटी-छोटी गलतियां भी बड़े नुकसान का कारण बन जाती है, जिसका असर धन, स्वास्थ्य, करियर आदि पर पड़ता है। इसलिए बाथरूम के रख-रखाव पर पूरा ध्यान दे और वास्तु में बताए गए नियमों का पालन करें।
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर का हर कोने और हर दिशा का संबंध आपके जीवन से जुड़ा होता है। इसलिए नियमों की अनदेखी करने पर जीवन में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। बाथरूम ऐसा स्थान है जिसपर अक्सर कम ध्यान दिया जाता है। लेकिन वास्तु शास्त्र की दृष्टि से यह बेहद अहम हिस्सा माना जाता है, जिसका सीधा संबंध ऊर्जा से होता है। अगर आप बाथरूम के साफ-सफाई और रखरखाव पर ध्यान देंगे तो सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ेगा और घर पर सुख-शांति बनी रहेगी। वहीं अगर बाथरूम गंदा रखेंगे या बाथरूम में गलत चीजें रखेंगे तो इससे तेजी से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ने लगेगी। इसलिए यह जान लीजिए कि वास्तु अनुसार वह कौन सी चीजें हैं जिन्हें भूलकर भी बाथरुम में नहीं रखना चाहिए।
बाथरूम में न दें इन पांच चीजों का जगह

गीले कपड़े:- कई लोग नहाने के बाद गीले और गंदे कपडों को बाथरूम में ही छोड़ देते हैं। जबकि आपकी यह छोटी सी गलती बड़े मुसीबत को निमंत्रण दे सकती है। सेहत के लिहाज से यह आदत खतरनाक तो है ही साथ ङी इसका असर घर की खुशहाली पर भी पड़ता है। बाथरूम में गंदे या गीले कपड़े रखने से नमी आती है और बैक्टीरिया बढ़ती है। बाथरूम में गंदगी होने से राहु ग्रह भी एक्टिव होकर नकारात्मक परिणाम देने लगता है।

टूटा हुआ शीशा:- हर बाथरूम में छोटा या बड़ा आईना जरूर लगा होता है, जोकि बेहद काम भी आता है। लेकिन इस बात का खास ध्यान रखें कि बाथरूम में लगा हुआ शीशा टूटा या दरार पड़ा हुआ न हो। ऐसा शीशा तेजी से नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाता है। साथ ही ऐसे शीशे में चेहरा देखने पर मानसिक तनाव बढ़ता है और निर्णय लेने की क्षमता में भी कमी आती है। केवल बाथरूम ही नहीं बल्कि वास्तु शास्त्र के मुताबिक टूटा हुआ शीशा घर के किसी भी कोने में रखना अशुभ होता है। इसलिए ऐसे शीशे तो तुरंत बाहर कर देना चाहिए।

तुरंत हटाएं पौधे:- कई लोग डेकोरेशन के लिए बाथरूम में भी इंडोर प्लांट्स लगा देते हैं। जबकि वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा नहीं करना चाहिए। यह आदत वास्तु दोष का कारण बन सकती है। क्योंकि पेड़-पौधों का संबंध सकारात्मक ऊर्जा और शुद्धता से होता है, जबकि बाथरूम को अशुद्ध स्थान माना जाता है।
टूटी चप्पल:- बाथरूम के लिए कई लोग अलग चप्पल रखते हैं, जोकि अच्छी आदत है। लेकिन बाथरूम में में रखी गई चप्पल टूटी न हो, इस बात का ध्यान रखें। इससे नकारात्मक बढ़ती है जोकि पारिवारिक तनाव को भी बढ़ाती है।

खाली बाल्टी:- वास्तु शास्त्र के अनुसार बाथरूम में कभी भी खाली बाल्टी या टब आदि नहीं रखनी चाहिए। ऐसा करना आर्थिक तंगी का कारण बन सकता है। अगर आप पानी भरकर नहीं रखते तो कम से कम बाल्टी या टब को उल्टा करके रखें, लेकिन किसी भी हाल में खाली बाल्टी बाथरूम में न रखें।
