इन रंग-बिरंगे पौधों की कैसे करें केयर
जब सीज़न खत्म हो जाता है, तो पौधे में फूल आना भी बंद हो जाते है, तो क्यूं ना हम अपने गार्डन में ऐसे पौधे लगाएं जो सालभर फूलों से महकते रहे।
Baramasi Flower: अपने गार्डन की खूबसूरती बढ़ाने के लिए हम उसमे रंग-बिरंगे फूलों वाले सीजनल प्लांट लगाते है, जो सीजन भर फूलों से भरे रहते है। जब सीज़न खत्म हो जाता है, तो पौधे में फूल आना भी बंद हो जाते है, तो क्यूं ना हम अपने गार्डन में ऐसे पौधे लगाएं जो सालभर फूलों से महकते रहे। साथ ही आपके गार्डन की खूबसूरती को भी दोगुना कर देंगे।
तो ऐसे ही कुछ सदाबहार पौधों के बारे में हम आपको इस आर्टिकल में बताते है।
गुलाब

सालभर फूल आने वाले इस पौधे को फूलों का राजा भी कहते है। इस पौधे के फूल लाल, गुलाबी, पीले और सफेद रंग में होते है। इस खूबसूरत पौधे में हर मौसम में खिले रहने और टिके रहने की ताकत होती है। बस इसे आप अपने गार्डन के उस कोने में रखें, जहां अच्छी धूप आती हो।
गुड़हल

इसके अलावा गुड़हल के पौधे में भी बहुत खूबसूरत फूल आते है, जो कि साल भर फूल देते है, इस पौधे में भी फूल की अलग-अलग किस्में आती है। ये लाल, गुलाबी और पीले रंग में मिलते है, जिन्हें लगा कर आप अपने घर की खूबसूरती बढ़ा सकते है।
पेरीविंकल
इस पौधे को सदाबहार फूल के पौधे के भी नाम से जानते है। ये पौधा सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। इस पौधे के बीज आपको किसी भी नर्सरी से मिल जाएंगे।
लैंटाना
यह एक उष्णकटिबंधीय सदाबहार पौधा है, जिसमें सफेद, पीले, नारंगी, गुलाबी, लाल और कई दो रंग के फूल भी खिलते हैं। इस झाड़ीदार पौधे में 12 महीने फूल खिलते हैं, इसे आप अपने गार्डन की उस मिट्टी में लगाए जिसमे पानी आसानी से ड्रेन हो जाए और पौधे भी अच्छे से ग्रो कर सके।
वर्बेना
वर्बेना हमेशा फूल देने वाले सबसे सुंदर फ्लावर प्लांट्स में से एक है, जिसके फूल गुलाब, बैंगनी, लैवेंडर, नीले और सफेद रंग के गुच्छों के रूप में खिलते हैं। यह फूल वाला पौधा 4-6 फीट तक बढ़ सकता है, इसे आप आप गार्डन में धूप वाली जगह पर 10 इंच से बड़े साइज के गमले में ग्रो कर सकते हैं।
मार्वेल ऑफ पेरू
मार्वेल ऑफ पेरू के फूल को गुल अब्बास, चार बजे के फूल के नाम से भी जाना जाता है। यह कोमल और सुगंधित फूल लाल, सफेद, पीले और गुलाबी रंग में मिलते है, दिखने में यह तुरही के आकार में खिलते हैं। आप साल भर यानि 365 दिन खिलने वाले इस फूल के पौधे को अपनी बालकनी गार्डन के गमले या ग्रो बैग में लगा सकते हैं।
तो यह थी लिस्ट उन पौधे के नाम की जिन्हें आप बारह महीने अपने घर के गार्डन या बॉलकनी में लगा सकते है और अपने घर की खूबसूरती को रंग-बिरंगे फूलों से बढ़ा सकते है।