जानिए वो किस्सा जब कादर खान ने अमिताभ बच्चन के साथ अपने मनमुटाव के बारे में की थी बात: Amitabh and Kader Khan
Amitabh and Kader Khan

Amitabh and Kader Khan: कादर खान अपने बाकी एक्टर्स जैसे अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, जीतेंद्र, अनिल कपूर और गोविंदा के साथ सहयोगी अभिनेता के लिए जाने जाते थे। अमिताभ बच्चन के साथ एक मजबूत तालमेल और रिश्ता होने के बावजूद, उनका ये रिश्ता सेट पर खराब हो गया था। कादर खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह अमिताभ को ‘सर जी’ कहकर नहीं बुला पाते थे, जिसके कारण उनके बीच मनमुटाव हो गया था। आइये जानते हैं क्या है पूरा किस्सा।

Also read : राज कपूर के कविराज थे शैलेन्द्र: Tribute to Shailendra

एक पुराने इंटरव्यू में कादर खान ने एक अहम पल को याद किया था जिसकी वजह से अमिताभ बच्चन के साथ उनके रिश्ते खराब हो गए थे। उन्होंने बताया कि एक प्रोड्यूसर से बातचीत के दौरान उन्हें बिग बी को ‘सर जी’ कहकर बुलाने को कहा गया था। कादर, जो हमेशा अमिताभ को उनके नाम से पुकारते थे, कादर हैरान रह गए और उन्होंने पूछा कि ‘सर जी’ कौन हैं। जब प्रोड्यूसर ने अमिताभ की ओर इशारा किया, तो कादर ने कहा कि वह सिर्फ़ अमित हैं, ‘सर जी’ नहीं। इसके बाद, दूसरे लोग अमिताभ को ‘सर जी’ कहने लगे, एक ऐसा बदलाव जिससे कादर थोड़ा असहज महसूस करने लगे थे और जिससे उनके रिश्ते में खटास आ गई थी।

इसी इंटरव्यू के दौरान कादर ने बताया कि अमिताभ उनके करीबी दोस्त एक ही थे,इसलिए उन्हें ‘सर जी’ कहकर बुलाना उनके लिए पॉसिबल नहीं था। उन्हें लगा कि किसी दोस्त या भाई को औपचारिक नाम से पुकारना उनके लिए अकल्पनीय है, जिसकी वजह से उनके रिश्ते में तनाव पैदा हुआ। कादर ने बताया था कि इस वजह से वह अमिताभ के साथ पहले जैसा तालमेल नहीं रख पाए।

अमिताभ बच्चन और कादर खान ने कई फेमस फिल्मों में साथ काम किया, जैसे अमर अकबर एंथनी 1977, दो और दो पांच, कालिया, सत्ते पे सत्ता, कुली, शहंशाह, अग्निपथ, हम, बड़े मियां छोटे मियां और सूर्यवंशम. अमिताभ अभी भी फ़िल्मों में एक्टिव है उनकी अभी 27 जून को कल्कि 2898 ad रिलीज हुई है जिसमें उनके अश्वत्थामा के रोल को पसंद किया गया है।