बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव आते ही देशभर ही नहीं पूरे दुनिया भर में दुआओं का सिलसिला शुरू हो गया था। दरअसल, अभी कुछ दिनों पहले ही अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद उन्हें नानावती हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। वही अब अमिताभ बच्चन होम क्वॉरेंटाइन है और सुरक्षित है। एक्टर की सलामती के लिए फैन्स ने प्रार्थना की दुआएं मांगी और हवन तक कर डाले। आपको बता दें, अमिताभ बच्चन को हर कोई फाइटर कहकर संबोधित कर रहा है। क्योंकि बॉलीवुड के महानायक अपने हौसले से अब तक कई बीमारियों को मात दे चुके हैं। वहीं अब जब अमिताभ स्वस्थ हो चुके हैं तो अमूल ने भी उन्हें खास अंदाज में इसकी बधाई दी है।

अमूल की तरफ से अमिताभ बच्चन को मिला सलाम –

अमूल हमेशा से ही अपने शानदार और कॉमेडी पोस्टर्स से अपने फैंस के साथ जुड़ा हुआ रहता है। वहीं जब अमिताभ बच्चन कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी से से लड़ कर घर लौटे तब अमूल ने बड़े ही शानदार तरीके से उनका स्वागत किया। अमूल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उनका स्वागत किया है। ये पोस्टर बड़ा ही आकर्षित है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए अमूल ने पोस्टर पर लिखा है कि  AB बीट्स C . वहीं इस पोस्टर को अमिताभ बच्चन द्वारा शेयर किया है और उन्होंने इसको शेयर करते हुए लिखा है कि शुक्रिया अमूल, हमेशा अपने अद्भुत और जुदा पोस्टर कैंपेन्स में मेरे बारे में सोचने के लिए. वर्षों से अमूल ने सम्मानित किया है मुझे, एक साधारण शख्सियत को अमूल्य बना दिया तुमने! 

अब तक कई बिमारियों का शिकार हो चुके हैं अमिताभ बच्चन –

अमिताभ बच्चन का अब तक कई बिमारियों से सामना हो चुका हैं। फिर वह चाहे कुली के सेट पर पेट में लगी चोट हो या फिर ट्यूबरक्लोसिस जैसी बीमारी हो। इन सब को हराकर बिग बी अब पूरी तरह स्वस्थ और सुरक्षित है। उनके अच्छे स्वस्थ के लिए उनके फैंस मंदिरों में पूजा, महामृत्युंजय मंत्र का जाप के साथ सब कुछ करते हैं ताकि बिग बी पूरी तरह से स्वस्थ रहे। अभी कोरोना के चलते भी अमिताभ बच्चन के लिए फैंस द्वारा दुआओं का सिलसिला जारी रहा।

वहीं दो अगस्त की तारीख अमिताभ बच्चन के लिए बेहद महत्वपूर्ण रही है। इसी दिन 38 साल पहले मौत को मात देते हुए उन्हें अस्पातल से छुट्टी मिली थी। यह संयोग अमिताभ बच्चन की फिल्म कुली के हादसे से जुड़ा था। आपको बता दें, कोरोना से पहले भी अमिताभ बच्चन कुली के दौरान बाल बाल बचे थे। 38 साल पहले अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म कुली में एक बड़ा हादसा हुआ था। जिसमें उनकी जान जाते-जाते बच गई। ये सिर्फ और सिर्फ फैंस की दुआओं और उनकी हिम्मत का कमाल है।

 आपको बता दें, सेट पर फाइट सिंह के दौरान विलन का घुसा अमिताभ बच्चन के पेट में जोर से लगा था और वह स्टील की 1 मेस से जा टकराए थे। जिसके बाद उनके पेट में गहरी चोट आई थी। इस दौरान करीब 72 घंटे तक अमिताभ बच्चन को ऑपरेशन थिएटर में नहीं ले जाया गया था। जिसकी वजह से उनकी परेशानी और ज्यादा बढ़ गई। जब अस्पताल में उन्हें भर्ती करवाया गया तब वह जिंदगी और मौत के बीच लड़ाई लड़ रहे थे। उस वक्त अमिताभ बच्चन ने हिम्मत ना हारते हुए मौत को शिकस्त दे दी।  इस फिल्म कुली में अमिताभ बच्चन, कादर खान, वहीदा रहमान, पुनीत इस्सर और ऋषि कपूर मुख्य किरदार में थे।

उसके बाद एक बार फिर अमिताभ बच्चन के साथ बड़ा हादसा हुआ। जिसमें उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि ट्यूबरक्लोसिस और हेपेटाइटिस बी से वह पीड़ित है। इस बीमारी के बारे में बताते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा था कि मुझे ये कहते हुए बुरा नहीं लगता कि मैं ट्यूबरक्लोसिस यानी टीवी और हेपेटाइटिस बी से पीड़ित हूं, मेरे लीवर का 75 फ़ीसदी हिस्सा पूरा खराब है और मैं 25 फीसदी लीवर के सहारे ही जी रहा हूं।

जानकारी के मुताबिक, अमिताभ बच्चन अस्थमा से भी पीड़ित है उन्हें अस्थमा की भी बीमारी काफी लंबे समय से है। उन्हें अस्थमा की समस्या सर्दी जुकाम की वजह से होती है। यदि उनको लगातार सर्दी जुकाम बने रहे तो अस्थमा का रूप ले लेती है। गौरतलब है कि बीती 11 जुलाई को अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। उसे बाद उनका इलाज मुंबई के नानावती अस्पताल में चल रहा था। वहीं अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन भी कोरोना से संक्रमित हो गई थीं। लेकिन अब पूरा बच्चन परिवार कोरोना से मुक्त हो गया है और अभी होम क्वारेंटाइन है।