banking rules will be changed from November 1
banking rules will be changed from November 1

Summary: 1 नवंबर से बैंकिंग सिस्टम में बड़ा बदलाव: नॉमिनी, लॉकर, आधार और कार्ड से जुड़े नए नियम लागू

1 नवंबर 2025 से बैंकिंग, आधार, क्रेडिट कार्ड और म्यूचुअल फंड से जुड़े कई अहम नियम बदलने जा रहे हैं, जिनका असर हर ग्राहक पर पड़ेगा।

Banking Rule Changes November 2025: 1 नवंबर 2025 से देशभर में बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर से जुड़े कई बड़े बदलाव लागू हो रहे हैं। ये नए नियम सीधे आम लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी पर असर डालेंगे फिर चाहे बात बैंक खाते की हो, लॉकर की, क्रेडिट कार्ड की या फिर आधार अपडेट की। ऐसे में हर खाताधारक के लिए जरूरी है कि वो इन नए नियमों को अच्छी तरह समझ लें, ताकि भविष्य में किसी तरह की परेशानी से बचा जा सके।

बैंक खातों और नॉमिनी नियमों में बड़ा बदलाव

1 नवंबर से बैंकिंग एक्ट में संशोधन लागू होगा, जिसके तहत नॉमिनी से जुड़ा एक बड़ा बदलाव किया गया है। अब बैंक ग्राहक अपने खाते में सिर्फ एक नहीं, बल्कि चार नॉमिनी तक दर्ज कर सकते हैं। ग्राहक यह भी तय कर पाएंगे कि किस नॉमिनी को संपत्ति में कितना प्रतिशत हिस्सा देना है। यह नियम सेविंग अकाउंट, फिक्स्ड डिपॉजिट (FD), रिकरिंग डिपॉजिट (RD) और अन्य सभी प्रकार के खातों पर लागू होगा। यह सुविधा सिंगल और जॉइंट दोनों प्रकार के खातों में मिलेगी।

बैंक लॉकर से जुड़े नए नियम

New rules to be introduced from November 1
New rules to be introduced from November 1

बैंक लॉकर धारकों के लिए भी राहतभरी खबर है। अब लॉकर में भी ग्राहक कई नॉमिनी जोड़ सकेंगे। अगर किसी नॉमिनी का निधन हो जाता है, तो दूसरे क्रम का नॉमिनी उस लॉकर का अधिकार प्राप्त कर सकेगा। इस नियम से संपत्ति के स्वामित्व को लेकर होने वाले झगड़ों में काफी कमी आने की उम्मीद है।

SBI क्रेडिट कार्ड चार्जेस में बदलाव

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने अपने क्रेडिट कार्ड चार्जेस में बदलाव किया है। 1 नवंबर से अनसिक्योर्ड कार्ड्स पर 3.75% का चार्ज लगेगा।
अगर आप CRED या Mobikwik जैसे थर्ड पार्टी ऐप्स के ज़रिए स्कूल फीस का भुगतान करते हैं, तो अब 1% एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा। साथ ही, ₹1000 से अधिक वॉलेट लोड करने पर भी 1% का शुल्क देना होगा, जबकि कार्ड से चेक पेमेंट करने पर ₹200 की फीस लगेगी।

आधार कार्ड अपडेट हुआ आसान

UIDAI ने आधार कार्ड अपडेट की प्रक्रिया को पहले से ज्यादा सरल बना दिया है। अब नाम, पता, जन्मतिथि या मोबाइल नंबर जैसी जानकारी अपडेट कराने के लिए आधार केंद्र जाने की जरूरत नहीं होगी। आप यह काम ऑनलाइन घर बैठे कर पाएंगे। केवल बायोमेट्रिक अपडेट (फिंगरप्रिंट या आई-स्कैन) के लिए ही आधार केंद्र जाना होगा।
UIDAI अब PAN, पासपोर्ट, राशन कार्ड, और मनरेगा डेटाबेस से आपका डेटा ऑटोमेटिक वेरिफाई करेगा। इससे दस्तावेज़ अपलोड करने की प्रक्रिया भी खत्म हो जाएगी।

म्यूचुअल फंड निवेश के नए नियम

बाजार नियामक SEBI ने म्यूचुअल फंड से जुड़े कुछ नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। अब किसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी के अधिकारी, कर्मचारी या उनके परिवार के सदस्य अगर ₹15 लाख से अधिक का निवेश करते हैं, तो कंपनी को यह जानकारी अपने अनुपालन अधिकारी को देनी होगी। यह कदम पारदर्शिता बढ़ाने और इनसाइडर ट्रेडिंग जैसी गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

LPG, CNG और PNG के रेट में संभावित बदलाव

हर महीने की तरह, 1 नवंबर को भी एलपीजी, सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बदलाव की घोषणा हो सकती है। पेट्रोलियम कंपनियाँ आमतौर पर महीने की शुरुआत में दरों की समीक्षा करती हैं और अंतरराष्ट्रीय बाज़ार के रुझान के आधार पर नई कीमतें तय करती हैं।

अभिलाषा सक्सेना चक्रवर्ती पिछले 15 वर्षों से प्रिंट और डिजिटल मीडिया में सक्रिय हैं। हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में दक्षता रखने वाली अभिलाषा ने करियर की शुरुआत हिंदुस्तान टाइम्स, भोपाल से की थी। डीएनए, नईदुनिया, फर्स्ट इंडिया,...