बनारस के मंदिर और घाटों को तीन दिन में करें एक्सप्लोर: Banaras 3 Days Itinerary
Banaras 3 Days Itinerary

3 दिन में आप बनारस के मंदिर और घाटों को कैसे एक्सप्लोर कर सकते हैं।

इस लेख के माध्यम से हम आपको यह बनाते वाले हैं कि महज़ 3 दिन में आप बनारस के मंदिर और घाटों को कैसे एक्सप्लोर कर सकते हैं।

Banaras 3 Days Itinerary: पर्यटन हमेशा से ही हमारे जीवन का अहम हिस्सा रहा है। पहले लोग सबसे ज़्यादा धार्मिक यात्राओं पर केंद्रित रहते थे। अब इसका विस्तार हुआ है। यही वजह है कि आजकल छुट्टियाँ होती नहीं कि लोग घूमने के लिए निकल जाते हैं लेकिन इस भागदौड़ की ज़िंदगी में छुट्टियाँ मिलना और घूमने के लिए समय निकाल पाना इतना आसान नहीं होता है। इस लेख के माध्यम से हम आपको यह बनाते वाले हैं कि महज़ 3 दिन में आप बनारस के मंदिर और घाटों को कैसे एक्सप्लोर कर सकते हैं। यह ना आपका समय बचाएगा बल्कि आपको घूमने में भी सहूलियत मिलेगी। 

दिन के हिसाब से बनाए प्लान 

Banaras 3 Days Itinerary
Banaras 3 Days Itinerary-Make plans according to the day

किसी भी काम को अच्छे से करने के लिए एक प्लान का होना बेहद ही ज़रूरी होता है। यदि आप बनारस की ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो सबसे पहले दिन के हिसाब से प्लान बनाए। यह बात पहले से तय कर लाइन कि किस दिन आपको क्या घूमना है। ऐसा करने से किसी तरह कि संदेह की स्थिति नहीं पैदा होगी और आपकी घूमने की कोई जगह नहीं छूटेगी। आप समय का ज़्यादा से जयद उपयोग कर पाएँगे। 

पहला दिन- बनारस की गलियां

streets of banaras
streets of banaras

बनारस देश के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में गिना जाता है। जिसकी वजह से इस जगह पर देश के कोने कोने से पर्यटक आते हैं। इस जगह पर आने वाले सैलानियों का ताँता लगा रहता है और हमेशा ही भीड़ रहती है। आप अपनी यात्रा के पहले दिन बनारस की गलियों और घाटों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। बनारस की गलियों का अपना एक चार्म है, यह हमें अपना होने का बहुत ही गहरा अहसास करवाती है। यहाँ के घाटों को देखना एक सकून की तरह होता है, यहाँ बैठकर आप घंटो बिता सकते हैं। इससे आपका पहला दिन बिल्कुल भी सहज होगा और आपको किसी तरह की थकान आदि का भी अनुभव नहीं होगा। 

दूसरा दिन- मंदिरों का भ्रमण 

visiting temples
Banaras 3 Days Itinerary-visiting temples

बनारस को दुनिया का सबसे पौराणिक और प्राचीन नगर कहा जाता है। इस जगह पर जितनी गलियाँ और घाट है कहीं उससे भी ज़्यादा मंदिर और धार्मिक स्थल। यही वजह है कि इस जगह पर देश भर से आने वाले दर्शनार्थियों की भीड़ लगी रहती है। अपनी यात्रा के दूसरे दिन आप इन जगहों की यात्रा और दर्शन कर सकते हैं। इस जगह पर आपको कई ऐसे प्रचिम मंदिर देखने को मिलेंगे जिनकी कलाकारी देखकर आप हैरान हो जाएँगे। इन मंदिरों पर की गई नक़्काशी आपका मन मोह लेगी। इस जगह की वास्तुकला को देखना अपने आपमें एक अलहदा अनुभव होता है। अपनी इस यात्रा के दौरान आप काशी विश्वनाथ और हनुमान मंदिर सहित कई मंदिरों के दर्शन कर सकते हैं। 

तीसरे दिन- महलों की निहारें सुंदरता

Admire the beauty of the palaces
Banaras 3 Days Itinerary-Admire the beauty of the palaces

बनारस का एक और सबसे बड़ा सम्मोहन यहाँ के महल और मंदिर हैं जो अपनी बनावट और वास्तुकला से हर किसी को अपनी तरफ़ आकर्षित करते जान पड़ते हैं। आप अपनी यात्रा के तीसरे और आख़िरी दिन बनारस में स्थित किलों और महलों की यात्रा कर सकते हैं। यहाँ के क़िले बहुत ही ख़ूबसूरत और अद्भुत हैं, आप चाहें तो चुनार का क़िला भी देखने जा सकते हैं। इन क़िले की भौगोलिक स्थित ऐसी है जिसे देखकर आपका मन प्रसन्न हो जाएगा। इस मध्य अगर थोड बहुत समय मिले तो आप सारनाथ भी जा सकते हैं। 

संजय शेफर्ड एक लेखक और घुमक्कड़ हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हुआ। पढ़ाई-लिखाई दिल्ली और मुंबई में हुई। 2016 से परस्पर घूम और लिख रहे हैं। वर्तमान में स्वतंत्र रूप से लेखन एवं टोयटा, महेन्द्रा एडवेंचर और पर्यटन मंत्रालय...