बच्‍चे क्‍यों टकटकी लगाकर घूरते हैं, जानें वे क्‍या देखते हैं: Baby Staring Reason
Baby Staring Reason Credit: Istock

Baby Staring Reason:  क्‍या आपके भी मन में ये सवाल आता है कि छोटे बच्‍चे एक ही जगह क्‍यों देखते रहते हैं.. वे टकटकी लगाकर क्‍या देखने का प्रयास करते हैं..क्‍या उनकी आंखें कलर या लाइट को घूरती हैं.. एक्‍सपर्ट का मानना है कि अधिकांश बच्‍चे लोगों के बारे में उत्‍सुकता महसूस करते हैं और जब वह आपसे कनेक्‍ट कर लेते हैं तो वे उन्‍हें घूरने लगते हैं। कई बार बच्‍चे आपके द्वारा पहने हुए चश्‍मे या डार्क कलर की ओर आकर्षित होते हैं। इसके साथ ही बच्‍चे किसी वस्‍तु, छत और दीवारों के कलर को देखकर अपनी नजर टिकाने लगते हैं। हालांकि कई बार बच्‍चे का एक ही जगह टकटकी लगाना चिंता का विषय भी हो सकता है। कैसे, चलिए जानते हैं इसके बारे में।

जानें क्‍या हो सकता है बच्‍चों का नजरिया

Baby Staring Reason
Know what can be the attitude of children

बच्‍चे क्‍या घूरते हैं या क्‍या देखने का प्रयास करते हैं, ये जानने के लिए आपको उनकी दृष्टि को समझना होगा। साथ ही जानना होगा कि वे क्‍या चाहते हैं। इसके लिए आपको इन बातों पर ध्‍यान देना होगा।

-जन्‍म के बाद कुछ समय तक बच्‍चों की आंखें काफी सेंसिटिव होती हैं। तेज रोशनी के संपर्क में आने से उनकी पुतलियां छोटी हो जाती हैं।

-छोटे बच्‍चे की दूर की दृष्टि कमजोर होती है इसलिए वे दूर की चीजों को टकटकी लगाकर देखते हैं। पास की चीजें उन्‍हें आसानी से दिखाई देती हैं।

-जन्‍म के कुछ दिन बाद तक उनकी आंखें टेढ़ी-मेढी दिखाई दे सकती हैं और एक ही जगह पर टिकी र‍हती हैं। आमतौर पर ये सामान्‍य स्थिति होती है।

-तीन महीने के बाद बच्‍चे 8-12 इंच दूर की वस्‍तुओं पर ध्‍यान केंद्रित कर सकते हैं। तब बच्‍चे लोगों की आंखों में देख सकते हैं। इससे दूर की चीज पर वे फोकस नहीं कर पाते।

यह भी देखें-3 वजहों से हो सकती है ज्यादा थकान, इन सुपरफूड्स से करें दूर: Reasons and Foods for Fatigue

छोटे बच्‍चे क्‍यों घूरते हैं

बच्‍चों की दृष्टि को समझने के बाद ये स्‍पष्‍ट हो गया होगा कि शिशु वस्‍तुओं और लोगों को तब घूरते हैं जब उसमें उनकी रुचि होती है। बच्‍चे की दृष्टि पूरी तरह से विकसित नहीं होती है। वे अधिकतर लाइट, छत, पंखे, दीवार और कलर की ओर आकर्षित होती है। 5-6 महीने के बाद बच्‍चे लोगों के चेहरे पर फोकस करना शुरू करते हैं। जैसे-जैसे बच्‍चे बड़े होते जाते हैं वैसे-वैसे उनकी प्राथमिकता बदलती जाती है।  

बच्‍चे सबसे ज्‍यादा क्‍या घूरते हैं

what do kids stare at most
what do kids stare at most

-बच्‍चे सबसे ज्‍यादा सीलिंग फैन और मूविंग ऑब्‍जेक्‍ट्स को देखते हैं।

-तीन से चार महीने की उम्र के शिशु आकर्षक और कम आकर्षक चेहरों को घूरना पसंद करते हैं। एक आ‍कर्षक चेहरा आमतौर पर वह होता है जिसमें कुछ खास विशेषताएं होती हैं।

-बच्‍चों को रंगीन बाल, लंबी दाढ़ी, चश्‍मा, मशीन, वाहन की रोशनी और डिफ्रेंट शेप आकर्षक लगते हैं।

-कई बार बच्‍चे खाली स्‍पेस को भी देखना पसंद करते हैं। इससे बच्‍चे की आंखों की एक्‍सरसाइज होती है साथ ही उनका विजन क्‍लीयर होता है।

बच्‍चे की कौन सी स्थिति चिंताजनक हो सकती है

-यदि बच्‍चे की आंख टेढ़ी-मेढ़ी दिखाई देती है तो डॉक्‍टर को दिखाएं।

-अगर बच्‍चे की पुतलियां सफेद दिखाई देती हैं या धुंधली दिखाई देती हैं।

-बच्‍चा यदि दो साल तक चेहरे पर फोकस न करे।

-चार महीने की उम्र तक बच्‍चा मूविंग ऑब्‍जेक्‍ट पर नजरें न टिका पाएं तो चिंता की बात हो सकती है।