After taking a bath, light a lamp in your prayer area and bow to your chosen deity. Pray for a positive and successful day ahead. If there is no temple at home, simply take a few seconds to close your eyes and remember God with devotion. This small act fills you with inner strength and peace.
Prayer

Summary: जानिए किस ग्रह को प्रसन्न करने के लिए कौन सा व्रत करना चाहिए

भारतीय ज्योतिष में नौ ग्रह हमारे जीवन को प्रभावित करते हैं। शुभ स्थिति में ये सुख और सफलता देते हैं, जबकि अशुभ होने पर बाधाएं लाते हैं। ग्रहों की शांति और संतुलन के लिए व्रत करना सबसे आसान उपाय माना जाता है।

Astrological Fasting for Planets: भारतीय ज्योतिष शास्त्र में नौ ग्रहों को हमारे जीवन का आधार माना गया है। कहा जाता है कि हर ग्रह हमारी किस्मत, सेहत, रिश्तों और सफलता पर असर डालता है। जब ये ग्रह शुभ स्थिति में होते हैं तो जीवन में तरक्की, सुख और शांति देते हैं। लेकिन जब अशुभ हो जाते हैं तो व्यक्ति को परेशानियों, रुकावटों और कष्टों का सामना करना पड़ता है। इन ग्रहों की स्थिति को बेलेंस करने और उनके बुरे असर को कम करने के लिए व्रत रखना एक आसान उपाय माना जाता है। हर ग्रह के लिए अलग-अलग दिन बताए गए हैं। अगर सही ग्रह के लिए सही दिन पर व्रत किया जाए तो उसका शुभ फल जल्दी मिलता है। तो चलिए जानते हैं किस ग्रह के लिए कौन सा व्रत करना चाहिए।

जब कुंडली में सूर्य कमजोर हो तो व्यक्ति को सम्मान की कमी, पिता से मतभेद और बार-बार स्वास्थ्य की समस्या हो सकती है। सूर्य को प्रसन्न करने के लिए रविवार का व्रत रखा जाता है। इस दिन गेहूं, गुड़ और लाल कपड़े का दान करना चाहिए। सुबह-सुबह तांबे के लोटे में जल, रोली और लाल फूल डालकर सूर्यदेव को अर्घ्य दें।

चंद्रमा जब कमजोर होता है तो मानसिक तनाव या डर से जुड़ी परेशानी आती है। चंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए सोमवार का व्रत करें। इस दिन सफेद कपड़े पहनें और दूध, चावल, शंख का दान करें।

Which Fast Is Auspicious and Beneficial for Each Planet
Mangal Dosha Nivaran vrat

मंगल ऊर्जा, साहस और भाइयों का ग्रह है। इसकी अशुभ स्थिति से गुस्सा, दुर्घटना, खून से जुड़ी परेशानी और विवाह में बाधा हो सकती है। मंगल को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार का व्रत रखें। इस दिन लाल वस्त्र पहनें और मसूर दाल, लाल फूल, गुड़ का दान करें।

अगर बुध कमजोर हो तो पढ़ाई में बाधा, बोलने में कठिनाई और व्यापार में नुकसान की सिचुअन बन सकती है। बुध के लिए बुधवार का व्रत रखें। इस दिन हरे वस्त्र पहनें और हरी मूंग, हरी सब्जियां या तांबे का सिक्का दान करें।

बृहस्पति अशुभ स्थिति में होने पर विवाह में देरी, शिक्षा में रुकावट और धन की कमी जैसी समस्या हो सकती है। बृहस्पति को प्रसन्न करने के लिए गुरुवार का व्रत करें। इस दिन पीले कपड़े पहनें और चना दाल, हल्दी, केला या पीला वस्त्र दान करें।

कमजोर शुक्र होने पर रिश्तों में तनाव, स्वास्थ्य समस्या और आर्थिक दिक्कतें बढ़ सकती हैं। शुक्र के लिए शुक्रवार का व्रत रखें। इस दिन सफेद वस्त्र पहनें और दूध, दही, मिश्री, चावल तथा इत्र का दान करें।

Which Fast Should Be Observed for Planetary Peace
Shani Dev Puja

कमजोर शनि होने पर बेरोजगारी, बीमारी, कोर्ट-कचहरी के मामले और आर्थिक संकट आते हैं। शनि को प्रसन्न करने के लिए शनिवार का व्रत करें। इस दिन काले वस्त्र पहनें और उड़द दाल, काला तिल, लोहे की वस्तु या सरसों का तेल दान करें। पीपल के पेड़ की पूजा करें।

राहु अशुभ होने पर मानसिक तनाव, नशे की आदतें और डर पैदा हो सकते हैं। राहु के लिए शनिवार या बुधवार का व्रत करना चाहिए। इस दिन नीले या काले कपड़े पहनें और तिल, मूली, सरसों का तेल दान करें।

केतु अशुभ स्थिति से अचानक हानि, रोग और भय उत्पन्न हो सकते हैं। केतु को शांत करने के लिए मंगलवार या गुरुवार का व्रत करें। इस दिन कुत्तों को रोटी खिलाना, कंबल दान करना और लाल कपड़ा देना शुभ माना जाता है।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...