Mangal Gochar 2025: ज्योतिष शास्त्र में मुख्य रूप से नौ ग्रहों के बारे में बताया गया है जोकि समय-समय पर राशि और नक्षत्र परिवर्तन करते हैं। बात करें मंगल की तो मंगल को भूमिपुत्र कहा जाता है जो साहस, ऊर्जा, पराक्रम, रक्त, युद्ध और भाई आदि के कारक ग्रह कहलाते हैं। फिलहाल मंगल कर्क राशि में संरक्षण कर रहे हैं और 7 जून को सूर्य की राशि सिंह में प्रवेश करेंगे।
7 जून 2025 की रात 2 बजकर 28 मिनट पर मंगल कर्क राशि से निकलकर सूर्य राशि में आ जाएंगे और लगभग 18 माह तक इसी राशि में रहेंगे। मंगल का यह गोचर कई राशियों की किस्मत चमकाएगा। इस कारण यह है कि सूर्य और मंगल के बीच मित्रता का संबंध है। ऐसे में अपने मित्र की राशि में प्रवेश कर मंगल कई राशियों का अमंगल दूर करेंगे। इस दौरान इन राशियों को धन-संपत्ति और भूमि-वाहन आदि जैसे सुखों की प्राप्ति होगी। साथ ही आर्थिक लाभ के भी योग बनेंगे। आइए जानते हैं इन शुभ राशियों के बारे में।
मंगल गोचर का सिंह राशि पर प्रभाव

मंगल के गोचर करते ही सिंह राशि वालों की किस्मत चमक जाएगी और यह गोचर आपके जीवन के लिए लाभप्रद साबित होगा। क्योंकि मंगल का गोचर आपकी राशि से लग्न भाव पर होने जा रहा है, इसलिए इस समय आपमें गजब का साहस, पराक्रम और ऊर्जा देखने को मिलेगी। साथ ही आत्मविश्वास में भी बढ़ोतरी होगी। ऐसे लोग जिनका धन लंबे समय से कहीं रुका हुआ था वह भी इस दौरान प्राप्त हो जाएगा। कार्यक्षेत्र में भी विशेष बदलाव होंगे जोकि सकारात्मक होंगे। निवेश आदि के लिए भी यह समय आपके लिए शुभ रहेगा।
मंगल गोचर का वृश्चिक राशि पर प्रभाव

मंगल का गोचर वृश्चिक राशि वालों के लिए भी शुभ और सकारात्मक साबित होगा। क्योंकि मंगल का यह गोचर आपके कर्म भाव में होने जा रहा है, जिससे कि कार्यक्षेत्र में तरक्की के योग बनेंगे और करियर से जुड़े किए गए काम सफल होंगे। इस समय आप नए बिजनेस की शुरुआत भी कर सकते हैं। व्यापारियों के लिए यह समय खासा अच्छा रहने वाला है। इस राशि के जो लोग मेडिकल, रियल स्टेट, प्रॉपर्टी आदि के कार्य से जुड़े हुए हैं उनके लिए भी यह समय शुभ रहेगा।
मंगल गोचर का धनु राशि पर प्रभाव

7 जून को गोचर कर मंगल आपके भाग्य स्थान पर संरक्षण करेंगे, जिससे कि इस समय भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। आप चाहे नौकरी कर रहे हैं या फिर पढ़ाई या किसी भी अन्य क्षेत्र से जुड़े हों, आपको हर काम में सफलता जरूर मिलेगी। साथ ही आपके कार्यों की सराहना और प्रशंसा भी की जायेगी। नौकरी पैशा से जुड़े जातकों के पदोन्नति या वेतन वृद्धि के योग भी बना रहे हैं। यह समय देश-विदेश या धार्मिक यात्रा के लिए भी शुभ रहेगा।
मंगल गोचर का मीन राशि पर प्रभाव

मीन राशि वाले जातकों के लिए मंगल का सिंह राशि में गोचर करना अत्यंत शुभ साबित हो सकता है। मंगल आपकी राशि के दूसरे और नौवें भाव के स्वामी होकर छठे भाव में प्रवेश करेंगे और हर काम में अप्रत्याशित लाभ दिलाएंगे। लंबे समय से अटके या रुके कार्यों में गति आएगी। समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा और सेहत में भी सुधार होगा। साथ ही पारिवारिक संबंधों में भी मजबूती आएगी।
