Mopping Tips: अपने घर को साफ-सुथरा रखना हर किसी को पसंद होता है, लेकिन घर की सफाई कितनी भी कर लो। अगर घर में ताजगी की खुशबू न हो, तो सब बेकार लगता है। कई बार तो पैरों से ही फर्श पर दाग-धब्बे लग जाते हैं, जिसकी समय-समय पर साफ-सफाई करना जरूरी होता है। अगर आप भी सफाई के साथ-साथ कमरे को सुगंधित बनाना चाहती हैं, तो आप फर्श पर पोछा लगाते समय पानी में कुछ चीजें मिलाकर अपने घर को साफ और खुशबूदार बना सकती हैं। ये ऐसी चीजें हैं, जिन्हें आप पानी में मिला सकते हैं। जिससे आपका घर न सिर्फ साफ रहेगा, बल्कि सारा दिन ताजगी से भरा रहेगा।
सूखे फूल और पत्तियों का इस्तेमाल करें
जड़ी-बूटियां और सूखे फूल से अपने घर को प्राकृतिक रूप से स्वच्छ रखने के साथ कमरे को ताजी खुशबू देने का काम भी कर सकते हैं। इसके लिए आप लैवेंडर, गुलाब या पुदीना का उपयोग कर सकते हैं। पोछा लगाने से 4-5 घंटे पहले आपको एक मुट्ठी सूखे फूल या जड़ी-बूटियां लेकर 1 कप गर्म पानी में भिगो देना है। फिर, कुछ समय के बाद, इसे छानकर पोछे वाले पानी में मिला लें। आप इससे पोछा लगा सकती हैं।
फेब्रिक सॉफ्टनर का करें इस्तेमाल
फेब्रिक सॉफ्टनर आपके घर को ताजी और सुगंधित खुशबू देने का एक अच्छा विकल्प है। इसके लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत भी नहीं करना है। बस, 1 बाल्टी पानी में 1/2 कप फेब्रिक सॉफ्टनर मिलाएं और फिर इससे फर्श पर अच्छी तरह से पोछा लगा दें।
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा बदबू दूर करने और फर्श की गहराई से सफाई में मदद करता है। जब भी पोछा लगाएं, पानी में एक मुट्ठी बैंकिंग सोडा मिला लें, ये आसान उपाय आपके फर्श को साफ करने के साथ साथ उसे ताजगी से भी भर देगा।
पोछे के लिए एसेंशियल ऑयल का उपयोग करें

एसेंशियल ऑयल न केवल आपके घर को अच्छी खुशबू दे सकते हैं, बल्कि इनमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण भी होते हैं, जो फर्श को साफ रखने में मदद करते हैं। इसमें, लैवेंडर, नींबू, पेपरमिंट और टी ट्री ऑयल आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे। इसे पोछा के पानी वाली बाल्टी में 10-15 बूंद मिलाएं और आराम से पोछा लगा दें।
नींबू का रस
कमरे को खुशबूदार बनाने के लिए पोछा के पानी में थोड़ा नींबू का रस मिला लें। नींबू नेचुरल क्लीनर का काम करता है जिससे फर्श की गंदगी साफ होती है। इससे मक्खी और कीटाणु भाग जाते हैं। बस पोछा वाले पानी में 1/2 कप नींबू का रस मिला लें और इससे फर्श को क्लीन कर लें। आपका घर खुशबूदार बन जाएगा।
विनेगर का इस्तेमाल करें

सिरका एक बहुत अच्छा डिसइंफेक्टेंट है जो फर्श को साफ करने के साथ-साथ खुशबू भी देता है। पोछे के पानी में थोड़ा सिरका मिला दें, इससे फर्श चमकने के साथ ताजगी से भर जाएगा।
दालचीनी पानी में मिलाएं
पहले आपको दालचीनी और पानी को उबालना होगा फिर इसे पोछा वाले पानी में मिलाएं। इस मिक्सचर की मदद से आपको अपने पूरे घर में पोछा लगाना होगा। हल्के गुनगुने पानी से पोछा लगाने से फर्श की गंदगी भी साफ हो जाती है।
