सुहागन महिला को फैशन के चक्कर में कभी नहीं करने चाहिए ये काम
श्रृंगार सीधे सीधे पति के जीवन से जुड़ा हुआ माना जाता है अगर महिलाएं इसका अनादर करती है तो वो सुहागन के लिए अशुभ होता है। तो चलिए जानते है कि ऐसे कौनसे काम है जिसे सुहागन महिलाएं फैशन के चलते करती है जो उनके और उनके पति के लिए अशुभ माना गया है।
Married Women Rituals : हिन्दू धर्म के अनुसार शादी के बाद सुहागन हुई महिलाओं के लिए कई तरह के नियम बताए गये है। इसी के साथ सुहागन को देवी का प्रारूप बताया गया है वहीं विवाह के बाद पति का भाग्य पत्नी के साथ जुड़ जाता है। महिला को विवाहित चिन्हित करने वाले कुछ चीज़े सुहागनों के लिए बेहद जरुरी श्रृंगार है लेकिन आज के समय में महिलाएं फैशन के चक्कर में इन श्रृंगार को नहीं करती जिसे अनादर माना जाता है. ये श्रृंगार सीधे सीधे पति के जीवन से जुड़ा हुआ माना जाता है अगर महिलाएं इसका अनादर करती है तो वो सुहागन के लिए अशुभ होता है। तो चलिए जानते है कि ऐसे कौनसे काम है जिसे सुहागन महिलाएं फैशन के चलते करती है जो उनके और उनके पति के लिए अशुभ माना गया है।
Also read: ये स्मॉल फाइनेंस बैंक एफ़डी पर दे रहीं 9% से ज्यादा ब्याज
सिंदूर का न लगाना

आज के समय में मॉडर्न दिखने के लिए बहुत सी महिलाएं सिंदूर लगाना पसंद नहीं करती है। कुछ महिलाएं लगाती भी है तो बहुत कम जो दिखता भी नहीं है। वहीं हिन्दू धर्म के अनुसार सुहागनों को बीच की मांग पूरा भरकर सिंदूर लगाने के लिए कहा गया है। कहा जाता है सिंदूर से पति की उम्र बढ़ती है। इसलिए आप सिंदूर जरुर लगायें अपनी मांग को कभी खाली न रखें। इसके साथ ही अपनी सिंदूरदानी से किसी दूसरी महिला को सिंदूर नहीं देना चाहिए।
मंगलसूत्र

मंगलसूत्र पति के लिए पहना जाता है और सुहागन के श्रृंगार की निशानी होती है। कुछ महिलाएं अपने आपको मॉडर्न दिखाने के लिए गले में कुछ नहीं पहनती है। लेकिन सुहागन को कभी भी ऐसा नहीं करना चाहिए अगर वो मंगलसूत्र नहीं भी पहन रही है तो गले में एक छोटी चेन या फिर काला धागा तो पहन ही सकती है। शादी के बाद कभी भी अपने गले को बिलकुल खाली नहीं रखना चाहिए। इसके साथ ही कभी भी अपना मंगलसूत्र किसी भी दूसरी महिला को नहीं देना चाहिए ऐसा करने से सुहाग बट जाता हैं। वहीँ गलती से भी अगर आपका मंगलसूत्र टूट जाएँ तो उसे अशुभ तो माना जाता है लेकिन ऐसे में आपको मंगलसूत्र के हर एक मोती को संभालकर रखना चाहिए।
हाथ की कलाई को न रखें खाली

शादी के बाद हाथ में चूड़ियाँ पहनना सुहागन का श्रृंगार होता है लेकिन मॉडर्न जमाने में कम से कम श्रृंगार ही स्टाइल कहलाता है। लेकिन हिन्दू शास्त्र के अनुसार इसे बिलकुल गलत बताया गया है अगर आप शादीशुदा है तो आपको अपनी हाथ की कलाई को बिलकुल भी खाली नहीं रखना चाहिए. ऐसे में कम से कम आप कांच की 2 चूड़ियाँ तो डाल ही सकती है। कलाई खाली रखने से पति पत्नी में अनबन बनी रहती है।
पैरों की बिछियाँ

सुहागन होने के बाद आपके पैरों में बिछियाँ पहनाई जाती है जो सुहाग की निशानी होती है। पैरों की बिछियाँ को एक सुहागन को कभी भी नहीं उतारना चाहिए। ऐसा करने से पति और पत्नी का रिश्ता खराब होता है और घर में दुर्भाग्य आता है। सुहागन महिलाएं सभी उँगलियों में बिछियाँ पहनने की जगह पर एक ही ऊँगली में बिछियाँ भी पहन सकती है लेकिन बिछियाँ का पहनना जरुरी है।
