इस कड़ी में क्लासिक क्लीन और डेली क्लीन इन दो प्रकारों के साबुन और लिक्विड हैंड वॉश शामिल हैं। रोजाना कामकाज में बच्चों को जिन कीटाणुओं का सामना करना पड़ता है, उन कीटाणुओं के खिलाफ डेटॉल गोल्ड बेहतर सुरक्षा देता है।

डेटॉल गोल्ड में ये है खास –

 

  • अगर आप डेटॉल ब्रांड ही इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको इसका ये प्रोडक्ट भी पसंद आएगा।
  • डेटॉल गोल्ड कीटाणुओं और बिमारियों से 100 प्रतिशत सुरक्षा का वादा दे रहा है।
  • इसकी कीमत भी आपके बजट में है।
  • डेटॉल गोल्ड की खूशबु भी पहले से ज्यादा बेहतर है। क्योंकि इसे लेमन ग्रास लीव्स का प्रयोग हुआ है, जो कि आपको तरोताजा महसूस कराएगा।

 

ये है कीमत –

 

डेटॉल गोल्ड साबुन बार 50 ग्राम, 75 ग्राम और 125 ग्राम के आकारों में उपलब्ध है, जिनकी कीमतें क्रमशः 25 रुपये, 38 रुपये और 62 रुपये हैं। डेटॉल गोल्ड लिक्विड हैंड वॉश का 250 मिली का पम्प 86 रुपयों में और 185 मिली का पाउच 46 रुपयों में है।

 

डेटॉल गोल्ड बाजार में अपने कुछ प्रोमो ऑफर भी दे रहा है.. जिसके तहत इस प्रोडक्ट की कीमत ये होगी –    

डेटॉल गोल्ड साबुन –

50 ग्राम – 20 रूपए,     75 ग्राम – 32 रूपए,    125 ग्राम – 52 रूपए     

डेटॉल गोल्ड लिक्विड हैंडवॉश –

250 मिली पंप – 185 मिली मुफ्त,      185 मिली पाउच – 2 खरीदें 1 मुफ्त में पाइए

डेटॉल गोल्ड प्रोडक्ट के बारे में और अधिक जानने के लिए देखें ये वीडियो –

 

YouTube video

 

रेटिंग

कुल मिलाकर बाजार में कई हाईजीनक प्रोडक्ट हैं लेकिन डेटॉल ने अपनी साख लोगों के विश्वास जीत कर आज तक बरकरार रखी है। उनकी इसी कड़ी में ‘डेटॉल गोल्ड’ का परिणाम भी संतोषजनक हैं। साथ ही इसकी कीमत भी आप के बजट में है। इसलिए गृहलक्ष्मी इसे 5 में से 4/5 रेटिंग देती है।