अगर आप ट्रेवल बैग खरीदने जा रहे हैं तो एक बार ‘सैमसोनाइट ब्लैक लेबल रिचमंड’ बैग पर जरूर नजर डाल लीजिए। जी हां इनमें है पुराने स्टाइल की क्लासिक टाइमलेस ब्यूटी। जो आपको वाकई एक रॉयल विंटेज लुक देती है। खूबसूरती के साथ-साथ बेहतर क्लाविटी और ड्यूरोबिलिटी यानि टिकाऊपन भी बेहतरीन है। इसे बनाने में सख्त मटेरियल का इस्तेमाल हुआ है जो इस टूटने-फूटने से बचाएगा। यही नहीं हानिकारक प्रकाश को भी अंदर आने से रोकेगा। इन्हीं खूबियों के चलते इस बैग की लाइफ सालों-साल चलती रहेगी।

आपको बता दें कि इस बैग को रिचमंड नाम देने के पीछे भी एक बहुत खूबसूरत कहानी है। दरअसल ये नाम लंदन के एक शहर का है जो कि अपनी रॉयल हिस्ट्री और सुंदर जॉर्जियाई वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध है। इन्हीं चीजों को ध्यान में रखकर रिचमंड को डिजाइन किया गया है जो कि लक्जरी ऑटोमोबाइल के बराबर है। इसे बनाने में

 

ये है इसकी खासियत

 

  • इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि यह स्क्रैच प्रूफ मेकरोलेन पॉली कार्बोनेट के साथ प्योर लैदर की सजावट की गई है।
  • बैग का इंटीरियर भी रॉयल लुक देता है। इसकी एक्सेसरीज में आपको शू बैग, शर्ट पाउच/ गार्मेंट सूटर केबिन भी शामिल होगा।
  • ये बैग ‘चेक इन लगेज’ के लिए सबसे बेहतरीन हैं।
  • इसमें डबल व्हील के साथ आपको टी.एस.ए लॉक जैसी सुविधा मिलेगी जिससे आप बिना किसी चिंता के ट्रेवल कर सकते हैं।
  • बैग के कोने अधिक मजबूत होने की वजह से यह आपके समान को अन्य लगेज बैग के तुलना में अधिक सुरक्षा प्रदान करते हैं।

 

कलर और साइज

मार्केट में यह बैग आपको दो टाइमलेस कलर कॉम्बिनेशंस मिलेंगे। एक ‘आइवरी गोल्ड’ कॉन्यैक ट्रिम के साथ और दूसरा ‘क्लासिक ब्लैक’ कलर ब्लैक ट्रिम के साथ। बैग के साइजों में आपको 55cm कैरी ऑन टाइप और 68cm, 75cm में चेक-इन बैग मिल जाएंगे।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

कीमत और उपलब्धता :

  • मूल्य अनुरोध पर (प्राइज ऑन रिक्वेस्ट)
  • यह बैग सिर्फ प्रमुख सैमसोनाइट ब्लैक लेबल और सैमसोनाइट की कुछ चुनिंदा ही दुकानों पर उपलब्ध है।

 

इसलिए खरीदें-

  • ट्रेंडी लुक और क्लासिक डिजाइन
  • स्क्रैच रेसिस्टेंट
  • बेस्ट फॉर ट्रेवल

 

इसलिए नहीं खरीदें-

  • नो कलर ऑपशंस
  • आजकल ज्यादातर लगेज बैग में भी यह सुविधाएं उपलब्ध है।

 

रेटिंग

कुल मिलाकर सैमसोनाइट एक उम्दा ब्रांड लगेज के लिए। इसकी सबसे बड़ी खासियत यही है कि इनके लगेज बैग ट्रेंडी लुक और क्लासिक डिजाइन के साथ स्क्रैचप्रूफ भी होते है, जिसके साथ आप बेफ्रिक होकर ट्रेवल कर सकते हो। अन्य ब्रांड के मुकाबले सैमसोनाइट का अन्य कोई अपवाद नहीं हैं। गृहलक्ष्मी इस प्रोडक्ट को 5 में से 4 रेटिंग देती है।

 

 

ये भी पढ़ें –

बड़े काम का है ये फिटनेस ट्रैकर बैंड

100 प्रतिशत बेहतर सुरक्षा का वादा ‘डेटॉल गोल्ड’

आरोग्यम एनर्जी जूलरी से रखें अपनी खूबसूरती के साथ सेहत का भी ख्याल 

 

आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।