स्ट्रॉ बैग 

स्ट्रॉ या रैटन बैग्स पूरी दुनिया में धूम मचा रहे हैं। इन्हें स्ट्रीट स्टाइल का माना जाता है। ये हर शेप और साइज में आते हैं। इन्हें ऑल पर्पज बैग भी कहा जाता है। जिन लोगों को अपने बैग में एक साथ बहुत सारी चीजें चाहिए, उनके लिए यह परफेक्ट है। 

कैसे कैरी करें

स्ट्रा बैग मतलब कैजुअल लुक! साइज, रंग और शेप पर ध्यान दिए बिना, इसे समर आउटफिट के साथ कैरी करें।

बेल्ट बैग 

ये हैंड्स-फ्री बैग्स किसी भी आउटफिट को ग्लैमरस लुक देते हैं, चाहे आपका पर्सनल स्टाइल कुछ भी हो। इन्हें कैरी करना बहुत आसान है। ये न सिर्फ स्टाइलिश दिखते हैं बल्कि फंक्शनल भी है। पहले इन्हें फैनी बैग भी कहा जाता था। इस समय ये कूल बैग हैं, जिन्हें हर सेलेब्रिटी कैरी कर रहा है।

कैसे कैरी करें

इसे अपने ट्रैक सूट या रेग्युलर जींस के साथ कैरी कर सकती हैं। इससे आपका ट्रैवल लुक कमाल का दिखेगा। आप इसे इंडियन आउटफिट के साथ पेयर कर सकते हैं।

 

शौर स्ट्रैप बैग या बैगेट बैग 

इसे पहले बहुत ज्यादा पसंद किया जाता रहा है। इस साल यह शॉर्ट स्ट्रैप या बैगेट बैग फैशन सर्कल में लौट आया है। इसे आप कैजुअल या ड्रेस आउटफिट किसी के साथ भी कैरी कर सकती हैं।

कैसे कैरी करें

ब्राइट कलर के बैगेट को आप न्यूट्रल कलर की आउटफिट के साथ कैरी कीजिए। आप सबसे अलग दिखेंगी।

टॉप हैंडल बैग 

ये क्लासी और एलीट दिखते हैं। साथ ही किसी को भी गंभीर और प्रोफेशनल लुक भी देते हैं। यह एक विन्टाज स्टाइल बैग है, जिसे रॉयल लोग बहुत इस्तेमाल करते हैं।

कैसे कैरी करें

यह फॉर्मल ड्रेसेज के साथ बहुत सूट करता है। फिर चाहे वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल इंडियन ड्रेस, साड़ी भी। यह बहुत क्लासी लुक देता है।

यह भी पढ़ें –ब्लैक लेदर पैंट्स का चला ट्रेंड, मॉर्डन लुक के लिए करें ट्राई

फैशन संबंधी हमारे सुझाव आपको कैसे लगे? अपनी प्रतिक्रियाएं जरूर भेेजें। आप फैशन संबंधी टिप्स व ट्रेंड्स भी हमें ई-मेल कर सकते हैं-editor@grehlakshmi.com