Things not kept on the ground during worship
Things not kept on the ground during worship

Summary: घर की पूजा में इन चीजों को जमीन पर रखने से बचें

पूजा में छोटी-सी लापरवाही भी उसके फल को प्रभावित कर सकती है। देवी-देवताओं की मूर्तियों से लेकर कलश तक, इन 10 चीजों को जमीन पर रखना अशुभ माना गया है।

Things not kept on the ground during worship(Puja Rules): पूजा-पाठ का अपना नियम होता है, जिसका अगर सही से पालन नहीं किया जाए तो पूजा का फल नहीं मिलता है। कई बार हम पूजा-पाठ के दौरान अनजाने में ही पूजा-पाठ से संबंधित कई चीजों को जमीन पर रख देते हैं और ऐसी छोटी-छोटी गलतियाँ कर देते हैं जिसका हमारे जीवन पर किसी न किसी रूप में उल्टा असर पड़ता है। आइए जानते हैं कि पूजा में किन 10 चीजों को भूलकर भी जमीन पर नहीं रखना चाहिए।

Puja Rules
Idols and pictures of gods and goddesses

पूजा के दौरान कभी भी देवी-देवताओं की मूर्तियाँ व तस्वीरों को सीधे जमीन पर नहीं रखनी चाहिए। इन्हें हमेशा ही किसी आसन, चौकी या फिर थाली पर स्थापित करना चाहिए। 

Flowers
Flowers

फूल को पूजा में हमेशा भगवान को चढ़ाया जाता है। इसलिए इसे कभी भी जमीन पर नहीं रखना चाहिए। इन्हें हमेशा ही किसी साफ टोकरी व थाली में ही रखना चाहिए। 

पूजा में आमतौर पर सुपारी का भी इस्तेमाल किया जाता है। इसे जमीन पर रखना अच्छा नहीं माना जाता है। इसे हमेशा ही पान के पत्ते या किसी साफ स्थान पर रखना चाहिए। कई जगहों पर सुपारी को सिक्के के ऊपर भी रखा जाता है।

Diya
Diya

पूजा के दौरान दीपक को कभी भी जमीन पर नहीं रखना चाहिए। दीपक को जलाने से पहले हमेशा इसके नीचे थोड़ा सा चावल जरूर रखना चाहिए। अगर चावल नहीं है तो इसे हमेशा किसी थाली या फिर स्टैंड के ऊपर रखना चाहिए।

Conch
Conch

शंख माँ लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। शंख माँ लक्ष्मी के साथ-साथ भगवान विष्णु को भी प्रिय है। ऐसे में अगर आप इसे जमीन पर रखते हैं तो इससे दोनों का अपमान होता है। इसलिए शंख को जमीन पर रखने से बचें। शंख को हमेशा ही किसी साफ स्थान पर लकड़ी के बाजोट पर या फिर साफ कपड़ें पर रखना चाहिए।

शालिग्राम भगवान विष्णु का प्रतीक है और इसे भी कभी जमीन पर नहीं रखना चाहिए। इसे हमेशा किसी साफ-सुथरे स्थान पर रखना चाहिए। शालिग्राम को साफ रेशमी कपड़ें के ऊपर रखना भी अच्छा माना जाता है।

जनेऊ काफी पवित्र होता है। इसे मुख्य रूप से देवताओं को अर्पित किया जाता है। इसे कभी भी जमीन पर नहीं रखना चाहिए। इसे हमेशा किसी साफ कपड़े या फिर चौकी के ऊपर रखना चाहिए। 

भगवान को हमेशा ही पवित्र वस्त्र अर्पित करना चाहिए। अगर देवी-देवताओं के वस्त्र व आभूषण को जमीन पर रखा जाता है तो वो गंदे हो जाते है। इसलिए वस्त्र और आभूषण को कभी भी जमीन पर नहीं रखना चाहिए।

कौड़ी, गोमती चक्र, हीरा, सोना आदि चीजें शुभ मानी जाती हैं, इन्हें भूलकर भी जमीन पर नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से माता लक्ष्मी नाराज होती हैं और आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

Shivling
Shivling

शिवलिंग को कभी भी जमीन पर नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से घर में नकारात्मकता आने लगती है और बुरे दिन शुरू होने लग जाते हैं।

Kalash
Kalash

पूजा में कभी भी कलश स्थापना में कलश को सीधे जमीन पर नहीं रखना चाहिए। कलश हमेशा किसी थाली पर या कलश के नीचे चावल जरूर रखना चाहिए।

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...