1-बनारसी में छोटे-छोटे बूटे वाला वर्क हैवी लुक देता है। तो आप ग्रीन और गोल्ड कॉम्बिनेशन और बूटे वाली साड़ी के साथ चोकर हार और लंबी माला ट्राई कर सकती हैं।

2-फ्यूशिया, पिंक और ऑरेंज शेड के कॉम्बिनेशन वाली इस साड़ी का मेन अट्रेक्शन है उसका सुनहरा जरी वर्क। साड़ी की ग्रेस को बढ़ा रहा है लंबा कुंदन का हार।

3-बनारसी में छोटे-छोटे बूटे वाला वर्क हैवी लुक देता है। तो आप ग्रीन और गोल्ड कॉम्बिनेशन और बूटे वाली साड़ी के साथ चोकर हार और लंबी माला ट्राई कर सकती हैं।

4-इस साड़ी का मुख्य आकर्षण है इसका चौड़ा बॉर्डर। इसे मॉडर्न टच देने के लिए डिफरेंट स्टाइल से ड्रेप किया गया है। इसका ब्लाउज भी थ्रेड वर्क से डिजाइन है। इसकी शोभा बढ़ा रहा है पोलकी वाला सैट।

5-यह बंगाली स्टाइल विद मॉडर्न लुक है। इस साड़ी का खास लुक उसका हैवी जरी वर्क वाला बॉर्डर और बेस पर सीप की कढ़ाई। इसे मॉडर्न बना रहा है जड़ाऊ कंठ चोकर। यह हैवी साड़ी ब्राइड के लिए एक अच्छा ऑप्शन है।

6-अगर आप बनारसी के साथ रेट्रो ट्विस्ट करना चाहती हैं तो इस तरह का लुक अपना सकती हैं। इसमें साड़ी के पल्लू को पतला ड्रेप किया है और दूसरे साइड बनारसी बॉर्डर वाले स्टोल को ड्रेप किया गया है। इसके साथ हेयर स्टाइल भी रेट्रो रखा गया है और हैवी कुंदन का हार इस रेट्रो लुक को सपोर्ट कर रहा है।

7-अगर बनारसी के साथ मॉडर्न लुक चाहती हैं तो इस तरह का लुक भी अपना सकती हैं। इसमें हैवी साड़ी के साथ बॉटम नैक ब्लाउज पहन रखा है। साथ में पहने गए बड़े डेंगलर्स पूरे लुक की शोभा बढ़ा रहे हैं।
फोटोग्राफर: स्टूडियो 36, मॉडल: मिली,स्टाइलिस्ट: शीबा माटा, साड़ी: मीना बाजार, करोल बाग, नई दिल्ली, ब्लाउज: सम्प्रदा, लाजपत नगर, नई दिल्ली ,ज्वैलरी: श्रीम ज्वैलर्स, करोल बाग, नई दिल्ली, मेकअप: तृप्ति रस्तोगी
हेयर: शंकरl
ये भी पढ़ें-
अपनाएं सेलेब्स के इंडियन लुक्स
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
