5 ट्रेडिशनल एथनिक लुक: Ethnic Look
Traditional Ethnic Look

Ethnic Look: बनारसी एक परंपरागत परिधान है और इसकी एक बार फिर से फैशन में वापसी हो गई है। अब बनारसी परिधान में आपको आधुनिकता और परंपरा का समावेश देखने को मिलेगा। आप बनारसी को अपनी वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं।

Also read: फैशन इंडस्ट्री में नया ट्रेंड जेंडर फ्लूइड फैशन तोड़ रहा है, फैशन स्टीरियोटाइप: Gender Fluid Fashion

बनारसी में मॉडर्न लुक के लिए आप गोटा वर्क वाले आउटफिट भी ट्राई कर सकती हैं।
(कलेक्शन- नैना जैन)

एलिगेंट लुक के लिए इस तरह का लाइट शेड भी ट्राई कर सकती हैं।
(कलेक्शन- मीना बाजार)

ट्रेडिशनल लुक में आप बनारसी पर प्लेन बेस और चौड़े बॉर्डर वाली साड़ी भी चुन सकती हैं।
(कलेक्शन- नॢगस)

5 traditional ethnic look
5 traditional ethnic look

इस साड़ी का खास लुक उसका हैवी जरी वर्क वाला बॉर्डर है। यह हैवी साड़ी ब्राइड के लिए एक अच्छा ऑप्शन है।
कलेक्शन- कायशा

बाय शालिनी बनारसी में छोटे-छोटे बूटे वाला वर्क हैवी लुक देता है। आप पीच और गोल्ड कॉम्बिनेशन ट्राई कर सकती हैं।
(मीना बाजार )