आजकल शाहिद कपूर की वाइफ मीरा राजपूत भी अपने सेकंड बेबी का इंतज़ार कर रही हैं और इस पीरियड में वो कभी अपनी बड़ी बेटी मिशा कपूर का सेकंड बर्थडे सेलिब्रेट करते तो कभी मिशा को स्कूल से पिक करते भी नज़र आ जाती हैं। मीरा भी इस पीरियड में कंफर्टेबल ड्रेस के साथ-साथ प्लेन सलवार सूट भी पहने नज़र आ जाती हैं। 

 

A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor) on



 

हाल ही में नेहा धूपिया ने भी अपनी प्रेगनेन्सी अनाउंस की है। नेहा धूपिया भी अपनी पेगनेन्सी में पूरी तरह एक्टिव हैं और घूमने से लेकर फोटोशूट तक पूरी तरह बिजी हैं। नेहा प्रेगनेन्ट हैं,  ये बात उन्होंने आसानी से लोगों को नहीं बताई है, लेकिन उनके ड्रेसेज़ देखकर उनके प्रेगनेन्ट होने की खबरें पहले से जोर पकड़े हुए थे।
 
 

A post shared by Neha Dhupia (@nehadhupia) on



 



साल 2017 में ज्यादातर अपने मैटरनिटी फैशन से सुरिखियों में रहने वाली करीना कपूर ने अपने पूरे प्रेगनेन्सी में प्रोफेशनली खुद को एक्टिव रखकर कई महिलाओं को इंस्पायर किया था। करीना ने एड शूट किए, मैगजीन कवर्स किए और रैम्प पर शो स्टॉपर भी बनीं। करीना ने मीडी ड्रेस के साथ-साथ साइड स्लिट गाउन्स और मैक्सी ड्रेसेस भी इस पीरियड में खूब पहने।  

 

करीना के अलावा आप सोहा अली खान और ईषा गुप्ता के प्रेगनेन्सी स्टाइल को भी फॉलो कर सकती हैं।