किसी भी महिला के लिये मां बनना बेहद ही सुखद होता है जिसे वह अपने मन में जीवन भर संजो कर रखती है। प्रेग्नेंसी के दौरान एक महिला के शरीर में बहुत से बदलाव आते हैं, जो 9 महीने उन्हें खुशी और असहज दोनों महसूस कराते हैं। ये अनोखा अहसास एक मां ही समझ सकती है। कुछ ऐसा ही अहसास आजकल बॉलीवुड एक्‍टर शाहिद कपूर की खूबसूरत वाइफ मीरा राजपूत भी महसूस कर रही हैं। मीरा ने अपने इस एहसास को इंस्‍टाग्राम पर प्रेगनेंसी डायरी के रूप शेयर भी किया है।

सेकंड प्रेग्नेंसी फीलिंग्स

आपको पता है, शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत दूसरी बार मां बनने जा रही हैं। पिछले कुछ वक्त से वह सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी के दौरान की तस्वीरें शेयर कर रही हैं। मीरा अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त सोशल मीडिया पर ही बिताती हैं, यही कारण है कि वह अक्सर अपने पोस्ट के जरिए अपने मूड के बारे में अपने फैन्स को बताती रहती हैं। अब उन्होंने रात के 2 बजे इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने अनुभव साझा किए।

 

 

Yes we miss you @shahidkapoor but I’m loving the extra hugs all for myself!

A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor) on



 

मीरा की प्रेगनेंसी डायरी

मीरा अपनी प्रेगनेंसी डायरी में लिखती जा रही हैं। बीती रात भी उन्‍होंने ऐसा ही किया। मीरा ने लिखा, ‘प्रेगनेंसी एक खूबसूरत अहसास है। इसमें हर दिन कुछ नया होता है। जैसे कि रात में 2 बजे आपके पेट में बटरफ्लाइज उड़ने लगती हैं। आप फील कर पाती हैं कि आपके पेट में 2 हाथ और 2 पैर बार-बार मूव कर रहे हैं। यही नही बच्‍चा हिचकी भी लेता है तो वह आपको महसूस हो जाती है।

मीरा के वीयर्ड एक्सपीरियंस

अपनी प्रेगनेंसी डायरी में  मीरा प्रेगनेंसी के कुछ वीयर्ड एक्‍सपीरियंस भी शेयर करती हैं। वह लिखती हैं, ‘कितनी अजीब बात है कि इस दौरान आप अपने पसंद के कपड़े नहीं पहन पातीं। यह वाकई इरीटेटिंग होता है कि जो आपकी नॉर्मल जींस है वह आपको फिट नहीं होती और जो प्रेगनेंसी जींस है वह हद से ज्‍यादा लूज होती है।

टफ होता है प्रेगनेंसी टाइम 

एक इंटरव्‍यू के दौरान शाहिद कपूर ने बताया था कि मीरा के लिए मीशा के जन्‍म के वक्‍त प्रेगनेंसी टाइम कितना टफ था। मीशा के वक्‍त भी मीरा काफी खुश थीं मगर अंदर से उन्‍हें काफी दिक्‍कतें थीं। मगर यह वो समय होता है जब हर महिला चीजों को ग्रेसफुली हैंडल कर लेती है। मीरा अभी 23 वर्ष की ही हैं और दूसरी बार मां बनने जा रही हैं। वैसे मीशा के जन्‍म के बाद एक इंटरव्‍यू के दौरान मीरा ने कहा भी था कि वह दूसरा बेबी भी जल्‍द ही कर लेंगी ओर फिर इस चीज से फ्री होकर वो चीजें करेंगी जो वह करना चाहती हैं।