दिनभर के दौड़भाग के बाद दोपहर का समय ही वो समय है जब एक हाउसवाइफ को अपने लिए फुर्सत के कुछ लम्हें मिलते हैं। यही वजह है कि गृहलक्ष्मी पत्रिका ने हाउसवाइफ्स के लिए शुरू की गई अपनी अनोखी पेशकश का नाम भी गृहलक्ष्मी दोपहर रखा। दिल्ली समेत पंजाब, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई लेडीज़ ग्रुप के साथ जुड़ चुका गृहलक्ष्मी दोपहर अब नॉएडा के पैरामाउंट लेडीज़ ग्रुप में बीच पहुंचा और यहां भी क्लब मेम्बर्स ने दोपहर की टीम का पूरे जोश के साथ स्वागत किया। 

ऐसे हुई कार्यक्रम की शुरूआत 
गृहलक्ष्मी दोपहर की शुरूआत हमेशा की तरह स्वच्छता की शेपथ लेकर हुई। क्लब के सभी मेम्बर्स   ने एंकर और क्लब की प्रेसीडेंट रोली त्रिपाठी की उपस्थिति में देश को स्वच्छ और साफ बनाने की शपथ ली। साथ में क्लब के ईवेंट का कार्यभार संभाल रही अंशु मुद्गल और मधु भी मौजूद रही। इसके तुरंत बाद ही क्लब मेम्बर्स के बच्चों ने शिव आराधना पर क्लासिकल डांस करके माहौल को संगीतमय बना दिया। 

 महिलाओं ने भी जीते मजेदार टाइटल्स

गृहलक्ष्मी दोपहर के दैरान वेन्यू पर सबसे समय पर पहुंचकर मिस कोमल ने जीता अर्ली बर्ड का टाइटल, जस्मीत कौर बनी मिस फिट एंट एक्टिव, सुनीता ने जीता मिस चटर-पटर का टाइटल जबकि नीलम राजपाल ने जीता मिस चुपचाप का टाइटल। 
 
लक ने दिया साथ और ये बन गईं लकि डिप विनर
गृहलक्ष्मी दोपहर के दौरान गृहलक्ष्मी क्लब से जुड़ी महिलाओं के लिए कई लकि डिप्स निकाले जाते हैं। इस बार पारामाउंट लेडीज़ ग्रुप की महिलाओं ने भी जीते तीन लकि डिप्स और एक लकि विनर को मिला बम्पर प्राइज़। सुष्मा जनसौदिया, जस्मीत कौर और मुक्ता ने जीता और सुधा नागर ने जीता बम्पर प्राइज़। इनके अलावा उन महिलाओं ने भी कुछ न कुछ जरूर जीता जिन्होंने बढ़ चढ़कर क्वेशचन आंसर राउन्ड, गेम, एक्टिविटीज़ में भाग लिया।
 

 ऐसे हुई तीज क्वीन की खोज 

पैरामाउंट लेडीज़ ग्रुप की सभी महिलाओं के बीच से तीज क्वीन को ढूंढने के लिए 2 राउंड्स में रैम्प का आयोजन किया गया था। पहले राउंड में लगभग 35 लेडीज़ ने भाग लिया। इनके कान्फिडेंस, प्रज़ेन्टेशन और एफर्ट को देखते हुए जजों के पैनल ने 15 लेडीज़ को शॉर्ट लिस्ट किया और फिर इनमें से चुनी गई थी तीज क्वीन गरिमा। 
पहली रनरअप बनी सुरभि शर्मा। 

  

 शेफ ने ली लाइव कुकरी क्लास

पारामाउंट लेडीज़ ग्रुप की महिलाओं को वॉशिंगटन एप्पल के गुण बताते हुए शेफ अमीता लूनिया ने लाइव कुकरी सेशन के दौरान लेडीज़ को एप्पल डेट सलाद की रेसिपी बताई। 

 आप ऐसे बना सकती हैं एप्पल डेट सलाद की रेसिपी 

सामग्री-
2 सेब (क्यूब्स में कटे हुए)
7-8 खजूर (बारीक कटे हुए)
फ्रेश क्रीम- पसंद के अनुसार
काली मिर्च- 1/4 टीस्पून
नमक- स्वादानुसार
विधि– सभी सामग्री को बोल में डालकर अच्छी तरह मिलाएं और सर्व करें। 
नोट- अपनी पसंद के अनुसार सेब और खजूर की मात्रा ले सकते हैं।