1. बात करें अगर साउथ दिल्ली की तो क्या ही कहने, ड्रेसिंग सेंस से लेकर, नखरे आसमान छूते हैं यहां की लड़कियों के, हाँ इनमें से कुछ बहुत ही ज्यादा व्यवहारिक और सेंसटिव होती हैं।
2. ज्यादातर दिल्ली की लड़कियों की कम्युनिकेशन स्किल्स काफी अच्छी है, अंग्रेजी भी अच्छी सुनने को मिलेगी, लेकिन ध्यान से पंगा ना ले लेना फिर अंग्रेजी गालियां देने में भी पीछे नहीं हैं अपनी छोरियां।

3. दिल्ली की लड़कियों को इंस्टाग्राम पर फॉलो ज़रूर कर सकते हैं, पर ये उम्मीद न लगाएं कि वो आपको फॉलो बैक करेंगी और इंस्टा पर मेसेज भेजने का तो सोचें भी ना, हो सकता है आपकी सरकारी नौकरी लग जाए पर आपके मैसेज का रिप्लाई आएगा ये गलतफहमी ना पालना।
4. एक बात ज़रूर है दिल्ली की लडकियां सिर्फ फैशन और मेकअप में ही नहीं आगे हैं बल्कि ये टैलेंटेड भी काफी होती हैं। एक्टिंग से लेकर के मॉडलिंग तक की फील्ड में ये अपना परचम लहराती हैं। हुमा कुरैशी, कृति सेनन, ऋचा चड्ढा जैसी कई एक्ट्रेस इसकी बेहतरीन उदाहरण हैं।

5. कभी गलती से भी अपनी किसी दिल्ली की फ्रेंड को भैया शॉपिंग के लिए मत ले जाना, अगर गए तो अपने आने वाले 2 महीनों के राशन का जुगाड़ पहले ही करके रखना, भई इनकी शॉपिंग खत्म ही नहीं होनी, एक लिपस्टिक लेनी है ऐसा बोलके आपको ले जाएंगी, और वापसी में साल भर के कपड़े और सामान लेकर आती हैं।
6. वैसे इज़्ज़त से बात करिये आपका उतनी ही इज़्ज़त से सवागत करेंगी दिल्ली की लड़कियाँ लेकिन अगर कहीं भटके तो भैया आपकी खैर नहीं। आखिरी लेकिन महत्वपूर्ण लाइन, कभी भी इनसे बहस ना करें क्योंकि गलती चाहे किसी की भी हो, माननी आपको अपनी ही पड़ेगी। LOL

ये भी पढ़े-
शादी के लिए तैयार हैं आरती, रनवीर सिंह जैसा लड़का है पसंद
ब्रेकअप की खबरों पर रणवीर ने कुछ ऐसे लगाया विराम
रणवीर से सीखिए कैसे उठाते हैं सोलो ट्रैवलिंग का मजा
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
