रांची में पली-बढ़ी रुन्की गोस्वामी को अपने परिवार में ही संगीतमय माहौल मिला था और यही वजह थी कि मात्र 3 साल की उम्र से ही उन्होंने संगीत सीखना शुरू कर दिया था। आज रुनकी एक गायिका भी हैं और एक संगीतकार भी और अपने हुनर से उन्होंने रिजनल सिनेमा में कई हिट नम्बर्स दिए हैं। लेकिन इस रचनात्मकता के साथ-साथ वो कॉर्पोरेट वर्ल्ड से भी जुड़ी हुई हैं और लाइफ में क्रिएटिव और कॉर्पोरेट, दोनों ही वर्ल्ड के बीच संतुलन बना रही हैं। बचपन से क्लासिकल म्यूज़िक की ट्रेनिंग ले रही रुन्की ने स्टेज पर लाइव गाना गाने की शुरूआत मात्र 6 साल से कर दी थी। फिर उन्होंने अपने स्कूल के लिए अनगिनत लाइव शो व प्रतियोगिताओं में भाग लिया, आकाशवाणी में रिकॉर्डिंग्स 
किए और कई प्राइवेट शोज़ से भी जुड़ी। लेकिन फिल्म इंडस्ट्री से उनका रिश्ता शुरू हुआ साल 2013 में जब हैदराबाद में ही रहते हुए उन्हें एक तेलगु फिल्म में संगीत देने का मौका मिला । रुन्की के संगीत के माधुर्य को तेलगू संगीत पसंद करने वालों के बीच लोकप्रियता मिली और देखते ही देखते उनके पास कई फिल्मों के ऑफर आ उए। इन फिल्मों में ‘त्रिविक्रमन’ भी शामिल है। तेलंगाणा के गांव में आज भी रुन्की की बनाई धुन ‘तीन मार बेतुलक्की’ बेहद पसंद की जाती है। 
इसके बाद रुन्की ने बंगाली भाषा में भी दो अल्बम निकालें और इन्हें भी लोगों ने खूब पसंद किया। बंगाली में भक्ती एल्बम ‘देबोबीना’ और हिन्दी के दो एल्बम ‘मनमरिज़ियां’ और ‘ओढ़ी चुनर धानी’ लोगों के बीच लोकप्रिय भी रही। 
संगीत में प्रांगत होने के साथ-साथ रुनकी ने मैनेजमेंट और पत्रकारिता की भी पढ़ाई की थी। आजकल वो गुड़गांव स्थित एक एमएनसी में सीनियर पद पर काम कर रही हैं। रुनकी मानती हैं कि म्यूज़िक एक मात्र तरीका है जिससे समाज में पॉजिटिव एनर्जी लाई जा सकती है इसलिए वो अपने शोज़ में किसी भी तरह की फीस नहीं लेती हैं।
 
 

अगर आपको भी बनना है गृहलक्ष्मी ऑफ द डे?

यदि आप भी ‘गृहलक्ष्मी ऑफ़ द डे’ बनना चाहती हैं, तो हमें अपनी एंट्री भेंजें या किसी को नॉमिनेट करें इस लिंक पर http://glkittyparty.com/hi/ । साथ ही गृहलक्ष्मी के फेसबुक पेज पर सभी पोस्ट को लाइक व शेयर करें । फिर देर किस बात की, आज ही भेजें अपनी एंट्री।

या

आप अपने बारे में ये जानकारियां लिख भेजें हमें –

 पसंद-

जिंदगी का मंत्र –

एक शब्द में आप-

आइडियल –

आपका सपना

आपकी उपलब्धियां-

 

ये जवाब लिखकर भेजें अपने फ़ोन नंबर और ईमेल आई डी और फोटो के साथ।अपनी फोटो हमारे फेसबुक मेसेज बॉक्स में या वेबसाइट पेज पर नीचे लॉगिन कर कमेंट बॉक्स में या फिर grehlakshmihindi@gmail.com पर भेजे।

 

ये भी पढ़े-

तो इसलिए हर किसी को देखनी ही चाहिए ‘बहुबली 2’

गृहलक्ष्मी दोपहर सीजन-2 का आगाज ‘परिणीता क्लब’ के साथ 

महिलाओं ने टीवी सेलेब्स के साथ गृहलक्ष्मी किटी पार्टी में मचाया धमाल 

 

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।