नमिता बता रही हैं कैसे बढ़ाएं उन्होंने सफलता की ओर कदम, पढ़िए-
 
संघर्ष में पूरा परिवार साथ खड़ा हुआ
जब मैंने पिता जी के व्यापार में हाथ बंटाना शुरू किया तभी मुझे यह एहसास हुआ कि व्यापार में मेरी बहुत दिलचस्पी है और मैंने बेबी एंसेंशियल्स कंपनी की स्थापना की, जिसमें हमने नवजात शिशुओं के लिए कपड़ों की कुछ ऐसी रेंज निकाली, जो वैज्ञानिक रूप से विकसित, डिस्पोजेबल और डिग्रेडेबल सामग्री से बनाई जाती है।
 
मानसिकता बदलना चुनौतियां भरा
हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती लोगों की मानसिकता को बदलना है, हमने अपनी सभी रणनीतियां उसी प्रकार से तैयार की हैं। इस उत्पाद के प्रचार और मार्केटिंग पर अधिक बजट लगाया है। हमें विश्वास है कि आने वाले समय में इस उत्पाद को लोग अपनाएंगे और सभी को इस उत्पाद से बहुत लाभ होगा।
 
सफलता का मंत्र धैर्य
मेरी सफलता का मंत्र है सचाई, ईमानदारी, सम्मान और धैर्य, क्योंकि धैर्य सफलता का सबसे जरूरी हिस्सा है। इसके बिना कोई भी व्यक्ति सफल नहीं हो सकता। इसके अलावा मेरी निजी जिन्दगी में मेरे पति और मेरी बेटी मेरी सबसे बड़ी सफलता है।
 
स्वस्थ वातावरण उपलब्धि
मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि यही है कि अपने इस प्रयास से मैं सभी नवजात शिशुओं और उनकी मां को एक स्वस्थ वातावरण प्रदान कर पा रही हूं। इस प्रयास के लिए मुझे रेक्स कर्मवीर ग्लोबल फेलो खिताब से नवाजा गया, जो यूएन द्वारा स्थापित किया गया है। मेरी टीम ने मेरे साथ मिलकर इस प्रयास में बहुत परिश्रम किया है और कंपनी की सबसे बड़ी संपति यही लोग हैं। इन्हीं लोगों से मुझे प्रेरणा मिलती है।
 

अगर आपको भी बनना है गृहलक्ष्मी ऑफ द डे?

यदि आप भी ‘गृहलक्ष्मी ऑफ़ द डे’ बनना चाहती हैं, तो हमें अपनी एंट्री भेंजें या किसी को नॉमिनेट करें इस लिंक पर http://glkittyparty.com/hi/ । साथ ही गृहलक्ष्मी के फेसबुक पेज पर सभी पोस्ट को लाइक व शेयर करें । फिर देर किस बात की, आज ही भेजें अपनी एंट्री।

या

आप अपने बारे में ये जानकारियां लिख भेजें हमें –

 पसंद-

जिंदगी का मंत्र –

एक शब्द में आप-

आइडियल –

आपका सपना

आपकी उपलब्धियां-

 

ये जवाब लिखकर भेजें अपने फ़ोन नंबर और ईमेल आई डी और फोटो के साथ।अपनी फोटो हमारे फेसबुक मेसेज बॉक्स में या वेबसाइट पेज पर नीचे लॉगिन कर कमेंट बॉक्स में या फिर grehlakshmihindi@gmail.com पर भेजे।