आज की हमारी गृहलक्ष्मी बनी है वंदना श्रीवास्तव  आपको गृहलक्ष्मी ऑफ़ द डे बनने पर बधाई।जियो और जीने दो के मूलमंत्र को मानने वाली वंदना जी एक फैशन डिज़ाइनर है। लखनऊ में रहने वाली वंदना की शुरू से ही क्रिएटिव कार्यो में रूचि रही है। परिवार का ख़्याल रखना उनके लिए पहली प्राथमिकता है इसीलिए घर से बाहर जाकर उन्होंने काम नहीं किया। पर डिजाइनिंग करना उनका शौक है इसीलिए वो घर से ही क्लॉथ डिजाइनिंग करती हैं। 

 

वंदना जी ने भेजी है ये टिप्स 
 
आपके बच्चे अगर चपाती खाने में नखरें करते हैं तो आप उन्हें आटे में पालक का रस ,बची हुयी दाल ,बेसन ,चुकंदर का पेस्ट ,या हल्दी डालकर रोटी बनाकर खिलाएं। यह स्वादिष्ट भी लगेगा और हेल्दी भी। 

 

 आप सभी गृहलक्ष्मियों में से जो भी बनना चाहती है गृहलक्ष्मी ऑफ़ द डे तो अपने होम टिप्स, ब्यूटी टिप्स भेंजें और गृहलक्ष्मी पेज पर सभी पोस्ट को लाइक व शेयर करें । फिर देर किस बात की भेजें अपनी एंट्री, अपने बारे में लिखें

 

शौक –

जिंदगी का मंत्र –

एक शब्द में आप

स्टाइल –

 

 

ये जवाब लिखकर भेजें अपने फ़ोन नंबर और ईमेल आई डी और फोटो के साथ।

अपनी फोटो हमारे फेसबुक मेसेज बॉक्स में या वेबसाइट पेज पर नीचे लॉगिन कर कमेंट बॉक्स में या फिर info@dpb.in पर भेजे।

 

 

ये भी पढ़े-

बेवज़ह मैं फिल्म में एक्सपोज नहीं करुँगी-टीवी स्टार समीक्षा

पूरे परिवार के साथ देखी जा सकती है सलमान की ‘सुल्तान’

सुपर डांसर में शिल्पा शेट्टी के साथ होंगे गीता कपूर और अनुराग बासू

अपने घर की लेडी डॉन मैं ही हूँ-उर्वशी शर्मा

अलौकिक शक्तियों के स्वामी थे बाबा नीम करौली

सरदर्द से निजात पाने के प्राकृतिक तरीके

गृहलक्ष्मी ऑफ़ द डे रिम्मी के काजल

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।