सोशल वर्क से जुड़ी वंदना का मानना है कि लोगों के बीच ये भ्रांति है कि समाज सेवा का काम वो लोग करते हैं जिनके पास ज्यादा पैसे होते हैं या जिनके पास बहुत खाली समय होता है। वंदना का कहना हैं कि हर व्यक्ति को कोशिश करनी चाहिए कि वो किसी न किसी तरह से सोसाइटी की बेहतरी के लिए प्रयास करे।

ये हैं चुनौतियां-

हमारे समाज में महिलाओं को कुछ भी करने के पहले परिवार, पति ओर बच्चों को प्राथमिकता देनी पड़ती है। ऐसे में कई प्रतिभाशाली लड़कियां घर परिवार से बाहर की दुनिया में कुछ कर ही नहीं पाती।

  • जो महिलाएं घर से निकलकर कुछ कर भी रहीं हैं, उन्हें भी कई बार घर के लिए ऑफिस के काम को छोड़ना पड़ता है।
  • मेरे हिसाब से भारतीय समाज में एक वर्किंग वुमन के लिए यही सबसे बड़ी चुनौती है।

क्या है सफलता का मंत्र-

अपनी सोच को हमेशा सकारात्मक बनाए रखना।

यदि आप भी ‘गृहलक्ष्मी ऑफ़ द डे’ बनना चाहती हैं, तो हमें अपनी एंट्री भेंजें या किसी को नॉमिनेट करें और गृहलक्ष्मी के फेसबुक पेज पर सभी पोस्ट को लाइक व शेयर करें । फिर देर किस बात की, आज ही भेजें अपनी एंट्री। साथ में अपने बारे में ये जानकारियां भी लिख भेजें-

 

पसंद-

जिंदगी का मंत्र –

एक शब्द में आप-

आइडियल –

आपका सपना-

आपकी उपलब्धियां-

 

ये जवाब लिखकर भेजें अपने फ़ोन नंबर और ईमेल आई डी और फोटो के साथ।अपनी फोटो हमारे फेसबुक मेसेज बॉक्स में या वेबसाइट पेज पर नीचे लॉगिन कर कमेंट बॉक्स में या फिर grehlakshmihindi@gmail.com पर भेजे।

 

ये भी पढ़े-

“गृहलक्ष्मी ऑफ द डे- रुचिरा कार्णिक”

फिल्मों में ये स्टार्स कभी बने कपल, तो कभी भाई बहन

साल में सिर्फ एक बार खुलते हैं इस मंदिर के द्वार, देखिए तस्वीरें

 

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर 

सकती हैं।