आज की हमारी गृहलक्ष्मी ऑफ़ द डे बनी हैं ‘जन्नत राजपू‘। आपको गृहलक्ष्मी टीम की तरफ से बधाई।

 

 


जन्नत राजपुत  ने भेजी हैं हमें रेसिपी , आप भी इन्हे अपनाएं-
 

 

मशरूम पराॅंठाः-सामग्री

  • गेहूॅं का आटा

  • मशरूम-10
  • प्याज-2 चम्मच बारीक कटा
  • लहसुन -3 चम्मच बारीक कटा
  • लाल मिर्च पाउडर – 1 चम्मच
  • भुना जीरा पाउडर- 1/2 चम्मच
  • पाव भाजी मसाला और गरम मसाला- 2 चम्मच
  • हरा धनिया-1 चम्मच बारीक कटा
  • नमक -स्वादानुसार
  • तेल 1 घी-तलने के लिये

विधि-

  • एक बड़े बर्तन में आटा डालें, फिर उसमें नमक मिलाकर, पानी से आटा गूॅंथ लें।
  • ध्यान रहे आटा न ज्यादा गीला होन ज्यादा कड़ा। आटा गूॅंथने के बाद उसे रख दें।
  • मशरूम को अच्छे से काटें। एक पैन में तेल गर्म करें। उसमे जीरा डालें। उसकें बाद कटा लहसुन डालें। भुरा होने तक चलाते रहें फिर उसमें प्या ज डालें। और उसे भूनें, फिर उसमें कटे मशरूम मिलाऐं और सारे मसाले डालकर अच्छे से भूनें।
  • फिर उपर से हरा धनिया डालें। अब तैयार स्टफिंग को ठंडा होने के लिए रख दें।
  • आटे की छोटी-2 लोई बनाकर बेल लें। फिर एक लोई को स्टफिंग से भरें। फिर दूसरी बनी लोई रखकर, अच्छे से रोटी की तरह बेल लें।
  • एक नानस्टिक पैन गर्म करें। उसके बाद स्टफ किया हुआ परांठा डालें और एक तरफ से सेंकें।
  • सिकने के बाद पलट लें और तेल घी चम्मच की सहायता से लगायें। इसी तरह दूसरी तरफ से भी सेंक लें। तैयार है मशरूम परांठा।
  • गरमा-गरम हरे धनियेकी चटनी केसाथ सर्व करें।

आपका वाउचर कूपन कोड आपके मेल आई डी पर या मोबाइल पर भेजा जायेगा वाउचर कोड इस्तेमाल करने के लिए लॉग इन करे –

 
 
 
 

नियम व शर्ते –

 

1 -सभी कूपन सिर्फ 31 मार्च तक ही मान्य होंगे ,उसके बाद रीडीम नहीं किये जा सकेंगे। 
2 -कूपन  कैश में नहीं बदले जा सकेंगे ना हीं दुबारा बेचे जा सकेंगे। 
3 -कूपन कोड वाउचर खो जाने ,चोरी होने या डिलीट होने की जिम्मेदारी कम्पनी की नहीं होगी। 
4 – लिबर्टी की साइट पर इस कूपन से खरीदे जाने वाला सामान एक्सचेंज और वापस नहीं होगा। 
5 -किसी अन्य प्रमोशन कोड के साथ,डिस्काउंट वाले फुटवियर्स पर और सेल वाले  फुटवियर कलेक्शन पर यह वाउचर मान्य नहीं होगा। 
6 -एक कूपन एक ही बार इस्तेमाल किया जा सकेगा। 
7 -वाउचर कूपन कोड केवल लिबर्टी की साइट पर लॉगिन करने के बाद ही इस्तेमाल किया जा सकेगा। 
8 -इस कूपन पर कैश ऑन डिलेवरी का विकल्प नहीं होगा।