दरअसल ऐश्वर्या राय बच्चन पिछले कुछ दिनों से अपनी फिल्म ‘सरबजीत’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म की शूटिंग अमृतसर व उसके आस-पास के इलाकों में हो रही है। फिल्म के कुछ सीन्स की शूटिंग वाघा बॅार्डर पर होनी है। सूत्रों के अनुसार परमिशन न मिल पाने की वजह से फिल्म की पूरी टीम अभी अमृतसर में ही रुकी है। ऐसे में ऐश्वर्या शूटिंग के साथ-साथ अपनी फैमिली और फैन्स के लिए भी टाइम निकाल रही हैं।

 

कुछ दिनों पहले उन्होंने शूटिंग के बाद पंजाब के बॅार्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों से मिलकर बातचीत की थी। 

 

बीएसएफ के जवानों के साथ ऐश्वर्या