इस साल ऐश्वर्या की दो बड़ी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है। फिल्म सरबजीत ने दर्शकों के साथ क्रीटिक्स का भी दिल जीता और करण जौहर निर्देशित ‘ऐ दिल है मुश्किल’ ने ऐश्वर्या की एंट्री सौ करोड़ कल्ब में करा दी है। वैसे फिल्म, ब्रांड इंडॉर्समेंट्स आदी के अलावा ऐश्वर्या का ध्यान अपनी बेटी आराध्या पर भी पूरी तरह बना रहता है।
अपनी फिल्म सरबजीत के प्रमोशन के दैरान ऐश्वर्या ने बताया था कि कैसे वो आराध्या के साथ क्वालिटी टाइम बिताती हैं। ऐश्वर्या ने कहा, ‘मैं ऐक्टर होने के साथ ही आराध्या की मॉम भी हूं। आराध्या अभी थोड़ी-थोड़ी समझदार हो रही है, उसके लिए उसकी मॉम शूटिंग करने के लिए ऑफिस जाती हैं। शूटिंग के दौरान भी आराध्या को प्ले स्कूल छोडऩे और लेने का काम मैं स्वयं करना चाहती हूं। अक्सर अपने साथ सेट पर भी ले जाती हूं। ब्रेक में उसे वैन में होम वर्क करवाती हूं फिर ट्रेवलिंग के समय कार में साथ में बातें करते, खेलते हुए घर आ जाते हैं। हमारे देश की हजारों महिलाएं पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में संतुलन बना कर काम करती हैं। सब की तरह मैं भी उनमें से एक हूं।’
फिल्मों में ये स्टार्स कभी बने कपल, तो कभी भाई-बहन
बता दें कि हाल ही में ऐश्वर्या ने एक पत्रिका को दिए अपने इंटरव्यू में ये बताया कि आराध्या उनके वैनिटी वैन को बस ऑफिस कहती है। आराध्या के जन्म के बाद अपने में आए बदलावों के बारे में बात करते हुए ऐश्वर्या ने बताया कि उन्हें नहीं लगता है कि उनमें कोई खास बदलाव नहीं आया है, लेकिन आराध्या के आने के बाद से वो अपने दिन और काम को प्लान ज्यादा अच्छे तरीके से करती हैं।
ये भी पढ़े-
अराध्या के साथ ऐश्वर्या पहुंची गोल्डन टेम्पल
जानिए पर्पल लिपस्टिक के बारे में क्या कहती हैं ऐश्वर्या
कान्स में ऐश्वर्या का गोल्डन जलवा
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
