फिल्म सरबजीत का ट्रेलर काफी दमदार है और सभी मुख्य कलाकारों की झलक देखकर आप अंदाजा लगा लेंगे कि इस फिल्म पर उन्होंने दिल से मेहनत की है। फिल्म में ऐश्वर्या राय सरबजीत की बहन दलबीर कौर की भूमिका में दिखेंगी, ऋचा चड्डा सरबजीत की बीवी जबकि रणदीप हूड्डा सरबजीत के किरदार में दिखेंगे ।
ट्रेलर में सरबजीत और दलबीर के जवानी से लेकर उम्रदराज होने तक के सीन दिखाए गए हैं। सरबजीत के दर्द को पर्दे पर वास्तविक दिखाने के लिए रणदीप ने अपना वजन बहुत घटाया है। ऐश्वर्या राय हर फ्रेम में आकर्षक दिख रही हैं।

 

ट्रेलर के पहले सीन से लेकर आखिरी सीन तक आपको इन तीनों कलाकार के दमदार ऐक्टिंग का नमूना दिखेगा। ऋचा चड्डा अपनी दमदार ऐक्टिंग की वजह से हमेशा जानी जाती हैं, लेकिन फिल्म का ट्रेलर देख कर लग रहा है कि इस फिल्म से ऐश्वर्या राय और रणदीप हूड्डा भी अपने फैन्स को जबरदस्त ऐक्टिंग का नमूना पेश करेंगे।
यह फिल्म 20 मई को रिलीज़ होगी।

 

 

फिल्म का ट्रेलर यहां देखें-

 

YouTube video

 

 

ये भी पढ़े-

अराध्या के साथ ऐश्वर्या पहुंची गोल्डन टेम्पल

अराध्या और अबराम की जोड़ी सलामत रहे

बॅालीवुड की टॅाप 10 परफेक्ट मॅाम्स