आज की हमारी गृहलक्ष्मी ऑफ़ द डे बनी हैं ‘जोहरा राजपूत’। आपको गृहलक्ष्मी टीम की तरफ से बधाई।
जोहरा राजपूत ने हमें भेजी है हमें यह रेसिपी आप भी पढ़ें और बनाएं-
पनीर कुल्चा
सामग्री
- मैदा 2 कप नमक
- 1/2(आधा) छोटा चम्मच दही
- 1 छोटा चम्मच सोडा बाईकारबोनेट/ मीठा सोडा/ खाने का सोडा
- 1/4(एक चौथ छोटा चम्मच चीनी
- 1 छोटा चम्मच दूध
- 1/2(आधा) कप स्टफिंग पनीर घिसा हुआ
- 200 ग्राम नमक स्वादानुसार लाल मिर्च पावडर
- 1 छोटा चम्मच चाट मसाला
- 1/2 (आधा) छोटा चम्मच
विधि
स्टेप 1-मैदे को एक बाउल में लें,उसमें नमक, दही, खाने का सोडा, चीनी और दूध डालकर नरम लोई गूंद लें।स्टेप 2-भीगे कपड़े से ढक कर एक घन्टे के लिये रखें।ओवन को जितना गरम हो सके गरम करें।लोई के पेढ़े बनाकर पाँच मिनट तक रहने दें।एक बाउल में पनीर, नमक, आधा छोटा चम्मच लाल मिर्च पवडर और चाट मसाला डालकर अच्छी तरह मिला लें।स्टेप 3-लोई के हर पेढ़े को बेलकर छोटी पूरी बना लें, बीच में थोड़ा पनीर का मिश्रण रखें और किनारे साथ में लाकर गोल बॉल बना लें।स्टेप 4-इन भरे हुए बॉलों को पाँच मिनट तक रखें। फिर हर बॉल को बेलकर छह इन्च का कुल्चा बना लें, उनहे बेकिंग ट्रे पर रखें, सबपर भीगा हाथ फिराएँ और थोड़ा लाल मिर्च पावडर छिड़कें।स्टेप 5 –गरम ओवन में पाँच से सात मिनट तक बेक होने दें। हर कुल्चे पर थोड़ा मक्खन लगाएँ और गरमागरम परोसें।
आपका वाउचर कूपन कोड आपके मेल आई डी पर या मोबाइल पर भेजा जायेगा वाउचर कोड इस्तेमाल करने के लिए लॉग इन करें –
नियम व शर्ते –
1 -सभी कूपन सिर्फ 30 अप्रेल तक ही मान्य होंगे ,उसके बाद रिडीम नहीं किये जा सकेंगे।2 -कूपन कैश में नहीं बदले जा सकेंगे ना हीं दोबारा बेचे जा सकेंगे।3 -कूपन कोड वाउचर खो जाने ,चोरी होने या डिलीट होने की जिम्मेदारी कम्पनी की नहीं होगी।4 – लिबर्टी की साइट पर इस कूपन से खरीदे जाने वाला सामान एक्सचेंज और वापस नहीं होगा।5 -किसी अन्य प्रमोशन कोड के साथ,डिस्काउंट वाले फुटवियर्स पर और सेल वाले फुटवियर कलेक्शन पर यह वाउचर मान्य नहीं होगा।6 -एक कूपन एक ही बार इस्तेमाल किया जा सकेगा।7 -वाउचर कूपन कोड केवल लिबर्टी की साइट पर लॉगिन करने के बाद ही इस्तेमाल किया जा सकेगा।8 -इस कूपन पर कैश ऑन डिलेवरी का विकल्प नहीं होगा।
