सर्व- 4      तैयारी में समय- 10 मिनट       बनने में समय- 15 मिनट

 

सामग्रीः

  • बीज रहित लौकी कद्दूकस की 3 कप,
  • चीनी 1 कप,
  • घर का बना पनीर 150 ग्राम,
  • खाने वाला हरा रंग 2 बूंद व छोटी इलायची चूर्ण 1/2 छोटा चम्मच।

 

रबड़ी के लिए:

 

  • फुल क्रीम मिल्क 1/2 लीटर,
  • चीनी 1 बड़ा चम्मच,
  • केवड़ा एसेन्स 4-5 बूंद और
  • बारीक कतरा पिस्ता 1 बड़ा चम्मच।

विधिः

 

  • दूध को खूब गाढ़ा करें,
  • चीनी डालें और रबड़ी तैयार कर लें।
  • ठंडा होने के लिए रखें और केवड़ा एसेन्स मिला दें।
  • कद्दूकस की हुई लौकी में चीनी मिलाकर भारी तले की कड़ाही में खूब पकायें।
  • जब चाशनी लौकी के लच्छों में जज्ब हो जायें व मिश्रण गोले की तरह बनने लगे तो गैस बंद करके मिश्रण ठंडा करें।
  • रंग और इलायची चूर्ण भी मिला दें।
  • एक सर्विंग बाउल में परत लौकी की बिछायें और उपर से रबड़ी डालें।
  • फिर लौकी की परत बिछायें और बची रबड़ी फैला दें।
  • सबसे उपर पिस्ता से सजायें और र्फिज में सेट होने के लिए एक घंटा रखें। लौकी पुडिंग तैयार है।