क्या है बीएमआई (बॉडी मास इंडेक्स) ?
बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) आपके शरीर के अनुपात से आपकी चर्बी कितनी अधिक हैं, इसका मापदंड हैं। बीएमआई व्यक्ति विशेष की लंबाई और वजन पर निर्भर करता है। किसी भी व्यक्ति की सेहत का शुरुआती जायजा लेने के लिए डॉक्टर उसके बॉडी मास इंडेक्स (बी एम आई) देख कर ही यह फैसला लेते हैं कि उसे अपना वजन और कम करने की जरूरत है या नहीं। इसके जरिए ये जाना जा सकता है कि आप कितने फिट हैं। उदाहरण के लिए भारतीय लोगों के लिए उनका बी.एम.आई 22.9 से अधिक नही होना चाहिए।
बीएमआई चार्ट-

इस तरह निकाले अपना बीएमआई
बीएमआई को किसी व्यक्ति की लंबाई को दुगुना कर उसमें भार किलोग्राम से भाग देकर निकाला जाता है।
जैसे –
बॉडी मॉस इंडेक्स = वजन (कलो में)/ लंबाई (मीटर में) का स्क्वेयर
मान लीजिए कि यदि आपका वजन 60 किलो है और लंबाई 160 सेंटीमीटर यानी 1.6 मीटर है तो –
60/2.56= 23.4
यानी आप सामान्य वजन के हैं। 19 से नीचे के बीएमआई को अंडरवेट माना जाता है।
वजन तालिका के अनुसार —

यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि वजन का यह अनुपात लंबाई के अनुसार बढ़ता जाता है। वहीं दूसरा तरीका है कमर की चौड़ाई से भी यह पता लगाया जा सकता है कि आप ओवरवेट हैं कि नहीं।
सामान्य : 32 इंच से कम
ज्यादा : 32 से 35 इंच
बहुत ज्यादा : 35 इंच से ज्यादा
ज्यादातर महिलाएं मोटापे पर तभी गौर करती हैं, जब वह ओवरवेट हो जाती हैं। इसलिए अपने खान-पान और दिनचर्या के साथ-साथ नियमित तौर से बीएमआई की जांच करती रहनी चाहिए।
यदि आप चाहे तो नीचे दिए गए लिंक पर किल्क करके बीएमआई कैलक्यूलेटर के जरिए ऑनलाइन बी एम आई भी निकाल सकती हैं-
http://fasterre.s21.o12.pl/timeanddate/pages/hi/bmi-calc-hi.html
