केरल पर्यटन की महत्वाकांक्षी मुजिरिस विरासत परियोजना का भारत के महामहिम राष्ट्रपति श्रीप्रणब मुखर्जी के द्वारा उद्घाटन किया गया। यह परियोजना समकालीन प्राचीन सभ्यताओं के साथ भारत के समुद्री संपर्कों को जोड़ने वाले प्राचीन स्पाइस रूट पर पुरातात्विक निष्कर्षों पर आधारित एक विशाल प्राचीन संरक्षण के लिए महत्वाकांक्षी उपक्रम है। श्री मुखर्जी ने कहा, ‘‘इस परियोजना को दुनिया भर में देश की सांस्कृतिक शक्ति सुदूर और व्यापक रूप से जोड़ते हुए भारतीय विश्वबंधुत्व के संदेश को फैलाना चाहिए।